Home / BUSINESS / कोटक महिंद्रा बैंक का मुनाफा 31 फीसदी बढ़कर 2,792 करोड़ रुपये पर पहुंचा
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

कोटक महिंद्रा बैंक का मुनाफा 31 फीसदी बढ़कर 2,792 करोड़ रुपये पर पहुंचा

नई दिल्ली, कोटक महिंद्रा बैंक ने वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही के नतीजे का ऐलान कर दिया है। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में एकल आधार पर बैंक का मुनाफा 31 फीसदी बढ़कर 2,792 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 2,131 करोड़ रुपये रहा था।

बैंक ने शेयर बाजार को शनिवार को बताया कि शुद्ध ब्याज आय बढ़ने से उसके मुनाफे में बढ़ोतरी हुई है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसका मुनाफा 31 फीसदी बढ़कर 2,792 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में उसे 2,131 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। इस दौरान बैंक की कुल आय बढ़कर 11,099 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 8,260 करोड़ रुपये रही थी।
कोटक बैंक ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बैंक की शुद्ध ब्याज आय 30 फीसदी बढ़कर 5,653 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले की इसी अवधि में यह 4,334 करोड़ रुपये रही थी। इसके साथ ही बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन 5.4 फीसदी रहा। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) भी घटकर 1.90 फीसदी रह गई, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 2.71 फीसदी थी।
बैंक के जारी बयान के मुताबिक शुद्ध एनपीए की स्थिति भी सुधर कर 0.43 फीसदी पर आ गई है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 0.79 फीसदी रही थी। इस दौरान बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात 19.66 फसदी रहा है, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 21.29 फीसदी रहा था।
साभार- हिस

Share this news

About desk

Check Also

Hezbollah-Israel conflict: हिजबुल्लाह ने इजराइल पर दागे 320 ड्रोन, तो इजराइली वायुसेना ने 100 फाइटर जेट से लेबनान में किया हमला

Israel-Lebanon war: इजराइली सेना ने 25 अगस्त, 2024 की सुबह एक बयान में बताया कि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *