नई दिल्ली, सरकार वित्त वर्ष 2022-23 के बजट में खिलौना, साइकिल, चमड़ा और जूता-चप्प्ल के विनिर्माण के लिए वित्तीय प्रोत्साहन की घोषणा कर सकती है। बजट में ज्यादा रोजगार वाले इन क्षेत्रों को लाभ देने के लिए उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना का विस्तार किया जा सकता है।
सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि पीएलआई योजना का लक्ष्य इन क्षेत्रों में घरेलू विनिर्माताओं को वैश्विक बाजार में प्रतिस्पर्धी और ‘चैंपियन’ बनाना है। सरकार वित्त वर्ष 2022-23 के बजट में खिलौना, साइकिल, चमड़ा और जूता-चप्प्ल के विनिर्माण के लिए पीएलआई योजना का विस्तार कर सकती है।
सरकार पहले ही करीब दो लाख करोड़ रुपये की पीएलआई योजना को वाहन और वाहन कलपुर्जे, बड़े इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, औषधि, कपड़ा, खाद्य उत्पाद, उच्च क्षमता वाले सौर पीवी मॉड्यूल्स, उन्नत रसायन सेल और विशिष्ट इस्पात समेत कुल 14 क्षेत्रों में लागू कर चुकी है। इस 2 लाख करोड़ रुपये में से कुछ बची राशि का अन्य क्षेत्रों में लगाने पर विचार किया जा सकता है।
साभार- हिस