-
रिलायंस जियो की देश के 72 शहरों में 5जी सर्विस उपलब्ध
नई दिल्ली, निजी क्षेत्र की दूरसंचार सेवा प्रदान करने वाली कंपनी रिलायंस जियो ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर और जबलपुर में अपनी 5जी सर्विस को लॉन्च किया है। इस लॉन्चिंग के साथ ही जियो की 5जी सर्विस अब देश के 72 शहरों में उपलब्ध हो गई है।
रिलायंस जियो ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर और जबलपुर में 5जी सर्विस शुरू हो गई। इस लॉन्चिंग के बाद मध्य प्रदेश के चार बड़े शहरों में 5जी सेवाएं उपलब्ध हो गईं। इसके साथ ही भारत में जियो का 5जी नेटवर्क अब 72 शहरों तक पहुंच गया है।
कंपनी के मुताबिक इंदौर में हो रहे प्रवासी भारतीय दिवस और ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के चलते यह कदम उठाया गया है।
दरअसल रिलायंस जियो की दिल्ली-एनसीआर के अलावा मुंबई, कोलकाता, वाराणसी, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे, नाथद्वारा, कोच्चि, विजयवाड़ा, गुंटूर, डेराबस्सी, भोपाल, इंदौर, लखनऊ जैसे शहरों में अपनी 5जी सर्विस पहले ही उपलब्ध है।
साभार-हिस