Home / BUSINESS / सर्राफा बाजार: करेक्शन के कारण सोने और चांदी में गिरावट

सर्राफा बाजार: करेक्शन के कारण सोने और चांदी में गिरावट

नई दिल्ली, भारतीय सर्राफा बाजार में लगातार जारी तेजी पर आज ब्रेक लगता नजर आया। इस हफ्ते के कारोबार में सोने ने लगातार तेजी का रुख दिखाया। इस तेजी के कारण ही बुधवार को सोना अंतिम समय में 56 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार करके 56,142 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया था। आज इस चमकीली धातु के भाव में करेक्शन होता नजर आ रहा है। आज के कारोबार में सोना 185 रुपये प्रति 10 ग्राम टूट कर 55,957 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया। सोने की तरह ही चांदी में भी करेक्शन होता हुआ नजर आ रहा है। ये चमकीली धातु आज 1,171 रुपये टूट गई।

आज की गिरावट के बावजूद मौजूदा वैश्विक परिस्थितियों में भारतीय सर्राफा बाजार में तेजी जारी रहने की संभावना जताई जा रही है। जानकारों का कहना है कि अगर हाल अंतरराष्ट्रीय बाजार में कोई बड़ा उलटफेर नहीं हुआ तो जल्दी ही सोना अपने ऑल टाइम हाई के रिकॉर्ड को पार करने में सफल हो जाएगा। आज की गिरावट के बावजूद सोना अपने पीक से करीब 650 रुपये ही पीछे है। सोना का अभी तक का सर्वोच्च स्तर 56,600 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा है।

इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक घरेलू सर्राफा बाजार में आज कारोबारी यानी 24 कैरेट (999) सोने की औसत कीमत 185 रुपये की नरमी के साथ गिर कर 55,957 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) हो गई। इसी तरह 23 कैरेट (995) सोने की कीमत 184 रुपये की कमजोरी के साथ 55,733 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) हो गई। जेवराती यानी 22 कैरेट (916) सोने की कीमत में आज 169 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमजोरी आई। इसके साथ ही 22 कैरेट सोना 51,257 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गया। इसके अलावा 18 कैरेट (750) सोने की कीमत आज प्रति 10 ग्राम 139 रुपये कमजोर होकर 41,968 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गई। 14 कैरेट (585) सोना आज 108 रुपये गिर कर 32,735 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गया।

सर्राफा बाजार में सोने की कीमत के साथ ही चांदी की कीमत में भी तेज गिरावट आई। चांदी की कीमत में आज लगातार दूसरे दिन कमजोरी का रुख बना है। आज के कारोबार में चांदी (999) की कीमत में 1,171 रुपये प्रति किलोग्राम की नरमी दर्ज की गई। इस गिरावट के कारण इस चमकीली धातु की कीमत आज 69 हजार रुपये के स्तर से नीचे लुढ़क कर 68,200 रुपये प्रति किलोग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गई।

मार्केट एक्सपर्ट मयंक मोहन के मुताबिक आज सर्राफा बाजार में कमजोरी की वजह कोई व्यावसायिक परिस्थितियों का परिवर्तन नहीं है। आज की गिरावट की बड़ी वजह मामूली मुनाफावसूली और बाजार में हुआ करेक्शन है। उनका मानना है कि डॉलर इंडेक्स में आई कमजोरी के कारण वैश्विक स्तर पर गोल्ड मार्केट में सोने के पक्ष में माहौल बना हुआ है। वैश्विक परिस्थितियां भी अभी सोने में तेजी जारी रहने के संकेत दे रही हैं। ऐसे में भारतीय सर्राफा बाजार में अभी और तेजी आने की संभावना बनी हुई है। माना जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में सोना एक बार फिर तेजी हासिल कर 56,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के अपने ऑल टाइम हाई के रिकॉर्ड को पार कर 57,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक भी पहुंच सकता है।
साभार-हिस

Share this news

About desk

Check Also

इस प्यारी सी पीली चिड़िया ने कह दिया फाइनल गुडबाय, ट्विटर के कंपटीशन में आया Koo अब हुआ बंद

किसी समय कू के साथ लगभग 21 लाख दैनिक सक्रिय उपयोगकर्ता और लगभग एक करोड़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *