नई दिल्ली,: स्टील निर्माण और खनन में भारत के अग्रणी प्लेयर रूंगटा माइन्स लिमिटेड ने आज झारखण्ड के चलियामा स्टील प्लांट में रूंगटा स्टील वायर रॉड्स मिल्स की शुरूआत की घोषणा की है।
वायर रॉड मिल की शुरूआत से रूंगटा माइन्स को अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के विस्तार में मदद मिलेगी और वे अपने उपभोक्ताओं को समाधानों की व्यापक रेंज से लाभान्वित कर सकेंगे।
रूंगटा माइन्स लिमिटेड की ये वायर रॉड्स देश भर में उपलब्ध होंगी। ये वायर रॉड्स न सिर्फ वायर रॉड्स के कारोबारियों के लिए बल्कि उपयोगकर्ताओं के लिए भी उपलब्ध होंगी।
रूंगटा वायर रॉड्स चमकदार और चिकनी सतह तथा कॉयल बंडल पैकेजिंग के साथ आती हैं। इसके अलावा इन रॉड्स में हॉट चार्जिंग प्लांट तथा इंडक्शन फरनेन्स एवं एलआरएफ के लिए वैकल्पिक रूट भी है।
रूंगटा स्टील वायर रॉड्स एचबी वायर उद्योग, केबल उद्योग, इलेक्ट्रोड निर्माताओं तथा विशेष अंतिम उपयोगकर्ताओं को ध्यान में रखते हुए बनाई जाएंगी। इन वायर रॉड्स का उपयोग फास्टनर उद्योग में किया जा सकता है और वायर ड्राइंड, बाइंडिंग वायर एवं बार्ब्ड वायर आदि के लिए भी ये उपयोगी हैं।
Check Also
उतार-चढ़ाव का सामना करने के बाद मजबूती के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, निवेशकों को 4.82 लाख करोड़ का मुनाफा
नई दिल्ली। पूरे दिन उतार-चढ़ाव का सामना करने के बाद घरेलू शेयर बाजार आज बढ़त …