नई दिल्ली, सरकार ने अरुण कुमार सिंह को सार्वजनिक क्षेत्र की प्रमुख नवरत्न कंपनी तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक पद पर नियुक्त किया है। सिंह की नियुक्ति संबंधी अधिसूचना बुधवार को जारी कर दी गई है।
आधिकारिक आधिसूचना के मुताबिक मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने अरुण कुमार सिंह को तीन वर्ष के लिए ओएनजीसी का चेयरमैन नियुक्त करने के पेट्रोलियम एवं नेचुरल गैस मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह पहला मौका है जब 60 साल से अधिक आयु के सेवानिवृत्त अधिकारी को किसी महारत्न पीएसयू का प्रमुख नियुक्त किया गया है।
ओएनजीसी के नियमित चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक का पद अप्रैल 2021 से ही रिक्त था। तेल मंत्रालय के आयु संबंधित मापदंडों में छूट देने के बाद सिंह इस पद के लिए पात्र हुए थे। अरुण कुमार सिंह अक्टूबर, 2022 को सेवा की आयु पूरी करने पर बीपीसीएल से सेवानिवृत्त हो गए थे। उसके बाद उन्हें पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (पीएनजीआरबी) का प्रमुख बनाया गया था।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
