-
सेंसेक्स 0.33 प्रतिशत और निफ्टी 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए
नई दिल्ली, घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन कमजोरी की स्थिति बनी रही। घरेलू शेयर बाजार के दोनों सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी पूरे दिन लाल निशान में ही कारोबार करते रहे। दिन भर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.33 प्रतिशत और निफ्टी 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।
आज दिन भर के कारोबार के दौरान एनर्जी, एफएमसीजी और पीएसयू बैंक सेक्टर के शेयरों में ओवरऑल मजबूती का रुख बना रहा। मेटल, आईटी और फार्मास्यूटिकल सेक्टर के ज्यादातर शेयरों में जोरदार बिकवाली होती रही। इसके अलावा ऑटोमोबाइल और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में भी बिकवाली का दबाव बना रहा। पूरे दिन हुई खरीद बिक्री के दौरान मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में भी दबाव की स्थिति बनी रही।
आज के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,002 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 800 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में बंद हुए, जबकि 1,202 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 14 शेयर लिवाली के समर्थन से हरे निशान में और 16 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में बंद हुए, जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 23 शेयर हरे निशान में और 27 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज कमजोर ग्लोबल संकेतों के कारण 439.05 अंक की कमजोरी के साथ 62,395.55 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही बिकवालों और लिवालों के बीच खींचतान की स्थिति बन गई। बिकवाली के दबाव में ये सूचकांक लुढ़ककर 62,390.07 अंक तक गिर गया। वहीं लिवाली के सपोर्ट से इसने 62,677.84 अंक तक की छलांग भी लगाई।
आज के कारोबार में पूरे दिन लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रही। इसमें ज्यादातर समय बाजार पर बिकवाली का ही दबाव बना रहा। आखिरी आधे घंटे के कारोबार में शेयर बाजार में खरीदारी का रुख बनता नजर आया, जिसके कारण सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 236 अंक की रिकवरी करके 208.24 अंक की कमजोरी के साथ 62,626.36 अंक के स्तर पर बंद होने में सफल रहा।
सेंसेक्स की तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज वैश्विक दबाव की वजह से कमजोर शुरुआत की। ये सूचकांक 100.40 अंक टूटकर 18,600.65 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बिकवाली के दबाव की वजह से निफ्टी गिरकर 18,577.90 अंक तक लुढ़क गया। जब खरीदारों ने बाजार को संभालने की कोशिश में लिवाली की, तो ये सूचकांक उछलकर 18,654.90 अक तक भी पहुंचा।
हालांकि आज पूरे दिन बिकवाली के दबाव के कारण निफ्टी कभी भी लाल निशान से बाहर नहीं निकल सका। आखिरी आधे घंटे के कारोबार के दौरान खरीदारों ने कुछ जोर लगाया, जिसकी वजह से ये सूचकांक दिन के निचले स्तर से करीब 65 अंक की रिकवरी करने में सफल रहा। दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद निफ्टी ने आज 58.30 अंक की कमजोरी के साथ 18,642.75 अंक के स्तर पर कारोबार का अंत किया।
पूरे दिन हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से अडाणी इंटरप्राइजेज 2.58 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनिलीवर 1.32 प्रतिशत, बजाज ऑटो 0.95 प्रतिशत, नेस्ले 0.80 प्रतिशत और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 0.72 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी और बीपीसीएल 2.91 प्रतिशत, टाटा स्टील 2.50 प्रतिशत, डॉ. रेड्डीज लेबोरेट्रीज 2.35 प्रतिशत, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 2.33 प्रतिशत और यूपीएल 1.86 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स के सूची में शामिल हुए।
साभार-हिस