Home / BUSINESS / बिकवाली के दबाव के बावजूद बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

बिकवाली के दबाव के बावजूद बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

नई दिल्ली, अक्टूबर महीने के एक्सपायरी के दिन आज बिकवाली के दबाव का सामना करने के बावजूद घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहा। शेयर बाजार ने आज मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में बाजार में तेजी का रुख भी बना, लेकिन बाद में बिकवाली के दबाव की वजह से शेयर बाजार लगातार नीचे गिरता चला गया। हालांकि आखिरी आधे घंटे के कारोबार में एक बार फिर हुई खरीदारी के सपोर्ट से शेयर बाजार ने बढ़त के साथ कारोबार का अंत किया। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.36 प्रतिशत और निफ्टी 0.46 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहे।
आज दिन भर के कारोबार के दौरान आईटी सेक्टर को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर मजबूती के साथ बंद हुए। मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में भी खरीदारी का रुझान बना रहा। पूरे दिन हुई खरीद बिक्री के बाद एनर्जी, मेटल और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में ओवरऑल तेजी दर्ज की गई। इसी तरह एफएमसीजी और फार्मास्यूटिकल सेक्टर में भी खरीदारी का रुझान बना रहा।
दिनभर की खरीद बिक्री में स्टॉक मार्केट में कुल 1,973 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,051 शेयर खरीदारी के सपोर्ट से हरे निशान में बंद हुए, जबकि 922 शेयर बिकवाली के दबाव में फंस कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 20 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 10 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 37 शेयर हरे निशान में और 13 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज सकारात्मक वैश्विक संकेतों के कारण 248.36 अंक की मजबूती के साथ 59,792.32 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही खरीदारी का जोर बन गया, जिसके कारण सेंसेक्स पहले आधे घंटे के कारोबार में ही 415.98 अंक उछल कर आज के सर्वोच्च स्तर 59,959.94 अंक तक पहुंच गया। इस उछाल के बाद बाजार में तेज बिकवाली शुरू हो गई, जिसकी वजह से सेंसेक्स भी नीचे फिसलने लगा।
बाजार में गिरावट का दौर लगातार शाम करीब 3 बजे तक जारी रहा, जिसके कारण सेंसेक्स लाल निशान में गिरकर 47.16 अंक की कमजोरी के साथ आज के सबसे निचले स्तर 59,496.80 अंक तक पहुंच गया। हालांकि आखिरी आधे घंटे के कारोबार में घरेलू संस्थागत निवेशकों ने एक बार फिर लिवाली का जोर बनाया, जिसके कारण सेंसेक्स 212.88 अंक की मजबूती के साथ 59,756.84 अंक के स्तर पर बंद होने में सफल रहा।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज मजबूत ग्लोबल संकेतों के कारण बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की। निफ्टी 115.05 अंक की उछाल के साथ 17,771.40 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में उतार-चढ़ाव का सामना करने के बावजूद इस सूचकांक को खरीदारों का साथ मिला, जिसके कारण पहले आधे घंटे के कारोबार में ही निफ्टी 127.55 अंक उछलकर आज के सबसे ऊपरी स्तर 17,783.90 अंक तक पहुंच गया। इस ऊंचाई पर पहुंचने के बाद बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से निफ्टी में भी तेज गिरावट शुरू हो गई।
बाजार में लगातार हो रही बिकवाली के दबाव के कारण निफ्टी आज का कारोबार खत्म होने के आधा घंटा पहले 1.85 अंक की सांकेतिक कमजोरी के साथ आज के सबसे निचले स्तर 17,654.50 अंक तक पहुंच गया। आखिरी आधे घंटे के कारोबार में हुई खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी भी 80.60 अंक की मजबूती के साथ 17,736.95 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
स्टॉक मार्केट में दिनभर के कारोबार के बाद दिग्गज शेयरों में से जेएसडब्ल्यू स्टील 5.47 प्रतिशत, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 3.51 प्रतिशत, टाटा स्टील 2.96 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 2.61 प्रतिशत और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 2.47 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल होने में सफल रहे। दूसरी ओर बजाज फाइनेंस 1.86 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 1.66 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 1.34 प्रतिशत, बजाज ऑटो 0.87 प्रतिशत और नेस्ले 0.74 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।
साभार-हिस

Share this news

About desk

Check Also

हल्दी का उत्पादन पांच साल में दोगुना कर 20 लाख टन करने का लक्ष्य : गोयल

नई दिल्ली। केंद्रीय वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को कहा कि निर्यात …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *