नई दिल्ली, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल), गवर्नमेंट-ई-मार्केटप्लेस (जेम) की स्थापना के बाद से उसके माध्यम से 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक की खरीददारी करने वाला पहला केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम (सीपीएसई) बन गया है । ये सेल के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
इस्पात मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार जेम के साथ साझेदारी करने में सेल सबसे आगे रहा है । सेल ने जेम पोर्टल की पहुँच बढ़ाने के लिए इसकी विभिन्न कार्यक्षमताओं को बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई है।
सेल ने जेम पोर्टल में वित्त वर्ष 18-19 में 2.7 करोड़ रुपये की खरीद कर एक छोटी सी शुरुआत की थी जो इस साल 10 हजार करोड़ रुपये के कुल मूल्य को पार कर चुकी है। संयोग से सेल पिछले वित्त वर्ष में 4,614 करोड़ रुपये के कारोबार के साथ जेम पर सबसे बड़ा सीपीएसई खरीददार था । अब तक 5,250 करोड़ रुपये से अधिक की खरीद के साथ चालू वित्त वर्ष में सेल पहले ही पिछले वर्ष की उपलब्धि को पार कर चुका है और सेल जेम पर वॉल्यूम बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।
साभार-हिस