नई दिल्ली, त्योहारी सीजन नवरात्रि के बीच एयर इंडिया ने घरेलू उड़ानों में यात्रियों के खाने-पीने के लिए नया ‘मेन्यू’ पेश किया है। कंपनी ने जारी एक बयान में यह जानकारी दी है।
टाटा समूह की अगुवाई वाली विमानन कंपनी एयर इंडिया ने यात्रियों के लिए यह मेन्यू एक अक्टूबर से पेश किया है। कंपनी के मुताबिक नए मेन्यू में इस तरह के कई विकल्प हैं, जिनमें यात्रियों के लिए स्वाद के साथ सेहत का भी ध्यान रखा गया है।
निजी क्षेत्र की एयरलाइंस एयर इंडिया घरेलू बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए अपनी सेवाओं में सुधार और बेड़े का विस्तार कर रही है। इस साल जनवरी में टाटा समूह के अधिग्रहण के बाद से ही घाटा से उबरने के लिए प्रयास कर रही है। इन प्रयासों में एयरलाइन सेवाओं में सुधार, बेड़े का विस्तार और घरेलू विमानन क्षेत्र में अपनी समग्र बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने का प्रयास शामिल है।
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार ने कर्ज में डूबी सार्वजनिक क्षेत्र की एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया को पिछले साल अक्टूबर में टाटा समूह को 18 हजार करोड़ रुपये में बेचा था। इसके बाद इस साल जनवरी में एयर इंडिया को टाटा समूह को सौंप दिया।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
