Home / BUSINESS / तेजी के रथ पर सवार हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 546 अंक तक उछला

तेजी के रथ पर सवार हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 546 अंक तक उछला

  •  12 अप्रैल के बाद पहली बार निफ्टी 17,500 अंक के पार जाकर हुआ बंद

नई दिल्ली,कारोबारी सप्ताह के पहले दिन ही सोमवार को घरेलू शेयर बाजार ने अपनी मजबूती के झंडे गाड़ दिए। बाजार में आज शुरुआती कमजोरी के बाद जोरदार तेजी दिखाई। आज की तेजी के कारण निफ्टी लगभग 4 महीने बाद पहली बार 17,500 अंक के ऊपर बंद हुआ। इसके पहले 12 अप्रैल को निफ्टी की क्लोजिंग 17,530.30 अंक के स्तर पर हुई थी। इसके बाद से ये सूचकांक लगातार नीचे ही लुढ़कता चला गया था। घरेलू शेयर बाजार में पिछले 10 कारोबारी सत्रों के दौरान निफ्टी में 1000 अंक से अधिक की तेजी आ चुकी है और इसके ऊपर चढ़ने की रफ्तार लगातार जारी है।
आज दिन भर के कारोबार के दौरान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सिर्फ 2 सेक्टर आईटी और ऑयल एंड गैस में गिरावट का रुख रहा। इसके अलावा शेष सभी सेक्टर में ओवरऑल तेजी बनी रही। मेटल, ऑटो और एनर्जी सेक्टर में दिनभर लगातार अच्छी लिवाली होती रही, जिससे इस सेक्टर के ज्यादातर शेयर मजबूती दिखाते रहे। दिन भर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.8 प्रतिशत और निफ्टी 0.73 प्रतिशत चढ़कर बंद हुए।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 29.78 अंक की मामूली बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की। कारोबार शुरू होते ही बिकवाली के दबाव में ये सूचकांक ओपनिंग लेवल से 120 अंक से अधिक का गोता लगाकर लाल निशान में 58,266.65 अंक के स्तर तक पहुंच गया। इसके बाद बाजार में खरीदारी का माहौल बन गया और अगले आधे घंटे के कारोबार में ही सेंसेक्स ने रिकवरी शुरू कर दी।
सेंसेक्स में तेजी का ये माहौल लगभग पूरे दिन बना रहा। दोपहर 2 बजे के थोड़ी देर पहले लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स 546.97 अंक की उछाल के साथ आज के सर्वोच्च स्तर 58,934.90 अंक तक पहुंच गया। हालांकि सेंसेक्स इस बढ़त को अंत तक कायम नहीं रख सका। आखिरी आधे घंटे के कारोबार के दौरान हुई मुनाफावसूली के वजह से सेंसेक्स सर्वोच्च स्तर से थोड़ा नीचे फिसल कर 465.14 अंक यानी 0.80 प्रतिशत की मजबूती के साथ 58,853.07 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज सिर्फ 4 अंक की सांकेतिक बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में निफ्टी में भी बिकवाली के दबाव की वजह से गिरावट का रुख बना, जिसके कारण ये सूचकांक 40 अंक से अधिक लुढ़क कर 17,359.75 अंक के स्तर तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद बाजार में शुरू हुई खरीदारी से निफ्टी को भी बल मिला और थोड़ी ही देर में ये सूचकांक सुधर कर हरे निशान में पहुंचकर कारोबार करने लगा।
निफ्टी में तेजी का ये माहौल दोपहर 2 बजे तक बना रहा, जिसके कारण ये सूचकांक 151.30 अंक की छलांग के साथ दिन के सर्वोच्च स्तर 17,548.80 अंक तक पहुंच गया। हालांकि बाद के कारोबार में हुई बिकवाली के कारण निफ्टी ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे गिर कर 127.60 अंक यानी 0.73 प्रतिशत की मजबूती के साथ 17,525.10 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
शेयर बाजार में दिनभर हुई खरीद बिक्री के बाद दिग्गज शेयरों में से कोल इंडिया 3.33 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.30 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 2.95 प्रतिशत, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 2.58 प्रतिशत और एचडीएफसी बैंक 2.45 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर बीपीसीएल 3.20 प्रतिशत, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 2.01 प्रतिशत, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 1.54 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.44 प्रतिशत और नेस्ले 1.35 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।
साभार -हिस

Share this news

About desk

Check Also

Hezbollah-Israel conflict: हिजबुल्लाह ने इजराइल पर दागे 320 ड्रोन, तो इजराइली वायुसेना ने 100 फाइटर जेट से लेबनान में किया हमला

Israel-Lebanon war: इजराइली सेना ने 25 अगस्त, 2024 की सुबह एक बयान में बताया कि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *