नई दिल्ली, देश की सबसे बड़ी गैस कंपनी गेल (इंडिया) लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही के नतीजे का ऐलान कर दिया है। कंपनी को चालू वित्त वर्ष की 30 जून को समाप्त पहली तिमाही में मुनाफा 51 फीसदी बढ़कर 3,250.95 करोड़ रुपये रहा।
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी गेल ने गुरुवार को शेयर बाजार को दी गई सूचना में बताया कि पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 51 फीसदी बढ़कर 3,250.95 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि, जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा इससे पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही के मुकाबले कम है, जो जनवरी-मार्च, 2022 में 3,473.77 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी जारी बयान में कहा है कि मुख्य रूप से गैस विपणन कारोबार में मार्जिन बढ़ने से उसका मुनाफा बढ़ा है। कंपनी के मुताबिक इस दौरान उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 3,250.95 करोड़ रुपये यानी 7.34 रुपये प्रति शेयर रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 2,157.15 करोड़ रुपये यानी 4.81 रुपये प्रति शेयर रहा था।
इसके अलावा गेल का कारोबार चालू वित्त वर्ष 2022-23 की अप्रैल-जून तिमाही में दोगुना से ज्यादा होकर 38,033.30 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की इसी तिमाही में 17,702.43 करोड़ रुपये रहा था।
साभार -हिस