-
वित्त वर्ष 2022-23 की जून तिमाही में मुनाफा 32 फीसदी उछला
नई दिल्ली, सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के नतीजे का ऐलान कर दिया है। वित्त वर्ष 2022-23 की जून तिमाही में बैंक का मुनाफा 32 फीसदी उछलकर 1,558.46 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में बैंक का मुनाफा 1,180.98 करोड़ रुपये रहा था।
यूनियन बैंक ने मंगलवार को शेयर बाजार को सूचित किया कि जून तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ फंसे कर्ज में कमी से बढ़ा है। बैंक के मुताबिक पहली तिमाही में उसका मुनाफा 32 फीसदी बढ़कर 1,558.46 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में बैंक का मुनाफा 1,180.98 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान बैंक की कुल आय 20,991.09 करोड़ रुपये रही है, जो एक साल पहले की इसी तिमाही में 19,913.64 करोड़ रुपये रही थी।
बैंक के मुताबिक चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में ब्याज से प्राप्त आय 6.1 फीसदी बढ़कर 18,174.24 करोड़ रुपये रही है। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 17,134.23 करोड़ रुपये थी। बैंक का सकल एनपीए (गैर-निष्पादित परिसंपत्ति) पहली तिमाही के दौरान घटकर 10.22 फीसदी (सकल कर्ज का) पर आ गया है, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 13.60 फीसदी रहा था। इसी तरह बैंक का मूल्य के हिसाब सकल एनपीए घटकर 74,500 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की पहली तिमाही में 87,762.19 करोड़ रुपये था।
इसके अलावा वित्त वर्ष 2022-23 की जून तिमाही में यूनियन बैंक का शुद्ध एनपीए भी 3.31 फीसदी घटकर 22,391.95 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया है, जो वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में 4.69 फीसदी घटकर 27,437.45 करोड़ रुपये रहा था। गौरतलब है कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक का विलय हुआ है।
साभार -हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
