नई दिल्ली, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) ने पहली (अप्रैल-जून) तिमाही के नतीजे का ऐलान कर दिया है। बैंक को वित्त वर्ष 2022-23 की जून तिमाही में मुनाफा दोगुना से ज्यादा होकर 451.90 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वर्ष समान तिमाही में बैंक को 208.01 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
बीओएम ने सोमवार को शेयर बाजारों को दी सूचना में बताया कि वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में मुनाफा बढ़कर 451.90 करोड़ रुपये रहा है। इस दौरान उसकी कुल आय घटकर 3,774.32 करोड़ रुपये रह गई, जबकि इसी तिमाही में यह 3,790.72 करोड़ रुपये रही थी। इसके अलावा बैंक का सकल एनपीए (सकल गैर-निष्पादित आस्तियां) आलोच्य तिमाही के दौरान घटकर कुल कर्ज के 3.74 फीसदी पर आ गया, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 6.35 फीसदी रहा था।
इसी तरह बैंक का शुद्ध एनपीए 2.22 फीसदी से घटकर 0.88 फीसदी रह गया है। जून तिमाही के दौरान डूबे कर्ज और अन्य आकस्मिक खर्च के लिए बैंक का प्रावधान भी घटकर 548.41 करोड़ रुपये रह गया, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 753.10 करोड़ रुपये रहा था। बैंक के मुताबिक लेखांकन नीति में बदलाव की वजह से 30 जून को समाप्त पहली तिमाही के दौरान अन्य आय और शुद्ध लाभ में 22.03 करोड़ रुपये की गिरावट आई है।
साभार -हिस