नई दिल्ली, सार्वजनिक क्षेत्र की मिनीरत्न कंपनी फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड (एफएसएनएल) को बेचने (विनिवेश) की प्रक्रिया चल रही है। इसको खरीदने के लिए कई प्रारंभिक बोलियां मिली हैं।
निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांता पांडेय ने सोमवार को ट्वीट करके बताया कि एमएसटीसी लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एफएसएनएल के रणनीतिक विनिवेश के लिए कई अभिरुचि पत्र (ईओआई) मिले है। दीपम इसकी जरूरी प्रक्रिया पूरी होने के बाद एफएसएनएल के संभावित खरीदारों से वित्तीय बोलियां आमंत्रित करेगा।
उल्लेखनीय है कि सरकार एमएसटीसी लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एफएसएनएल में सौ फीसदी हिस्सेदारी बेच रही है। आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने एफएसएनएल के संपूर्ण इक्विटी शेयरधारिता के विनिवेश को अपनी सैद्धांतिक मंजूरी दी है। एफएसएनएल मेटल स्क्रैप रिकवरी से संबंधित कंपनी है, जिसके देशभर में 9 स्टील प्लांट हैं।
साभार -हिस