-
सबसे कम कर्ज लेने वाला होगा पहला राज्य – वित्त मंत्री
-
निरंजन पुजारी ने राज्य की वित्तीय स्थिति ठीकठाक बताया
-
कहा-कर्ज लेकर वेतन देने की बात निराधार
भुवनेश्वर. वित्तीय प्रबंधन के मामले में ओडिशा पूरे देश में नंबर वन का राज्य होगा. ओडिशा सबसे कम कर्ज लेने वाला पहला राज्य होगा. उक्त बातें राज्य के वित्त मंत्री निरंजन पुजारी ने विधानसभा में कहीं. उन्होंने कहा कि चर्चा की जा रही है कि ओडिशा कर्ज में डूबा गया है तथा राज्य सरकार कर्ज लाकर अपने कर्मचारियों को वेतन दे रही है. यह बातें आधारहीन हैं. वित्त मंत्री ने कहा कि ओडिशा की वित्तीय स्थिति ठीक ठाक है.
प्रश्नकाल में विधायक सुरेश राउतराय के मूल प्रश्न व अन्य विधायकों के पूरक प्रश्न का जवाब देते हुए पुजारी ने कहा कि किसी भी विकासशील राज्य के लिए कर्ज लेना कोई बुरी बात नहीं है. कौन सा राज्य अपने विकास के लिए कितना कर्ज ले सकेगा, इसके लिए मानक तय है. ओडिशा जितना कर्ज ले सकता है, उससे काफी कम कर्ज लिया है. सदन में उन्होंने कहा कि वित्तीय प्रबंधन के मामले में ओडिशा पूरे देश में नंबर वन राज्य बनने की ओर अग्रसर है. कर्ज लेकर राज्य सरकार केवल विकास कार्य कर रही है. ओडिशा के राजस्व का स्रोत भी काफी अच्छा है. सबसे कम कर्ज लेने के मामले में आगे ओडिशा देश का नंबर वन राज्य बनेगा. उन्होने कहा कि वर्तमान में राज्य में प्रति व्यक्ति कर्ज 22 हजार 827 रुपये है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने विभिन्न स्रोतों से 1 लाख 6 हजार करोड़ रुपये का कर्ज किया है.