Home / BUSINESS / जोरदार बिकवाली के बाद हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में 867 अंकों का सुधार

जोरदार बिकवाली के बाद हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में 867 अंकों का सुधार

नई दिल्ली, दिनभर जारी उतार-चढ़ाव के बाद घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को निचले स्तर से शानदार रिकवरी करके हरे निशान पर बंद होने में सफल रहा। आज दिन भर के कारोबार में शेयर बाजार बार-बार बिकवाली का शिकार होकर गोता लगाता रहा, लेकिन हर बार घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने समय पर खरीदारी करके शेयर बाजार को पूरा सपोर्ट दिया। दिन की शुरुआत में भारी नुकसान का संकेत देने वाले शेयर बाजार ने आखिर मुनाफे के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 178.48 अंक की मजबूती के साथ 57,799.67 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती 10 मिनट के कारोबार में ही बाजार में हुई जोरदार बिकवाली के कारण सेंसेक्स ओपनिंग लेवल से 331.37 अंक का गोता लगाकर 57,468.30 अंक के स्तर पर पहुंच गया था। हालांकि इस गिरावट के बाद इस स्तर पर खरीदार भी तत्काल ही एक्टिव हो गए, जिसके कारण अगले 10 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स ने शानदार रिकवरी की। बाजार में हुई लिवाली के सपोर्ट से सेंसेक्स 457.52 अंक उछलकर 57,925.82 अंक के स्तर पर पहुंच गया।

सेंसेक्स की ये रिकवरी देर तक टिक नहीं सकी। थोड़ी ही देर में शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव लगातार बढ़ता चला गया। हालांकि बीच-बीच में मामूली खरीदारी का रुझान भी बाजार में नजर आता रहा, लेकिन कारोबार के दौरान ज्यादा जोर बिकवाली का ही बना रहा। बाजार में जारी ये बिकवाली दोपहर 11 बजे तक जारी रही। उस समय तक सेंसेक्स 562.42 अंक की गिरावट के साथ 57,058.77 अंक के स्तर तक पहुंच चुका था।

इस जोरदार गिरावट के बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने एक्टिव होकर खरीदारी शुरू कर दी, जिससे सेंसेक्स की चाल भी सुधर गई। इस खरीदारी के सपोर्ट से दोपहर 1 बजे के थोड़ी देर पहले ही ये सूचकांक 57,814.17 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इसके बाद एक बार फिर विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने अपना पैसा निकालने की कोशिश में जोरदार बिकवाली शुरू कर दी, जिससे सेंसेक्स ने दोबारा लाल निशान में गोता लगा दिया।

कारोबार के आखिरी आधे घंटे में घरेलू संस्थागत निवेशकों की कोशिश से सेंसेक्स एक बार फिर रिकवरी करने में सफल रहा और निचले स्तर से 867 अंकों की रिकवरी करके 304.63 अंक की मजबूती के साथ 57,925.82 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इंट्रा-डे सेटेलमेंट के कारण सेंसेक्स इस ऊंचाई पर नहीं टिक सका और मामूली फिसलन का शिकार होकर 187.39 अंक की मजबूती के साथ 57,808.58 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 66.25 अंक की मजबूती के साथ 17,279.85 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। जोरदार बिकवाली के कारण निफ्टी ने भी शुरुआती कारोबार में ही गोता लगाया और गिर कर 17,157.20 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इस स्तर पर खरीदारों का सपोर्ट मिलने के कारण निफ्टी की स्थिति में सुधार हुआ और शुरुआती 20 मिनट के कारोबार में ही निफ्टी दोबारा उछलकर 17,306.45 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इसके बाद बाजार में चौतरफा बिकवाली शुरू हो गई, जिसकी वजह से निफ्टी भी लगातार लुढ़कता गया।

शेयर बाजार में बिकवाली का ये दबाव दोपहर 11 बजे तक बना रहा, जिसके कारण निफ्टी 169.95 अंक की कमजोरी के साथ 17,043.65 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इसके बाद शुरू हुई खरीदारी ने निफ्टी को भी सहारा दिया। बाजार में हुई लिवाली के समर्थन से निफ्टी दोपहर 1 बजे तक उछलकर 17,260.10 अंक तक पहुंच गया। इसके बाद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की बिकवाली के कारण एक बार फिर निफ्टी में गिरावट आई, लेकिन 3 बजे के करीब घरेलू संस्थागत निवेशकों ने एक बार फिर चौतरफा खरीदारी कर निफ्टी को हरे निशान में पहुंचा दिया।

खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी आज का कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले 92.85 अंक की मजबूती के साथ 17,306.45 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि आखिरी वक्त में हुए दिन के सौदों के निपटारे के कारण निफ्टी मामूली तौर पर नीचे गिर कर 53.15 अंक की मजबूती के साथ 17,266.75 अंक के स्तर पर बंद हुआ।लगातार उतार-चढ़ाव का गवाह बनने वाले घरेलू शेयर बाजार में आज लिवालों और बिकवालों दोनों ने अपना अपना दम दिखाया। दिन भर के कारोबार के बाद सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 17 शेयर मुनाफा कमा कर बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए, वहीं 13 शेयर बिकवाली के दबाव में फंसकर लाल निशान में बंद हुए।

दिग्गज शेयरों में से टाटा स्टील 3.09 प्रतिशत, डिवीज लैब्स 1.81 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 1.79 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 1.77 प्रतिशत और रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.68 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर ओएनजीसी 2.99 प्रतिशत, पावर ग्रिड कारपोरेशन 1.68 प्रतिशत, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) 1.26 प्रतिशत, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 1.12 प्रतिशत और टाटा कंज्यूमर 1.09 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।
साभार-हिस

Share this news

About desk

Check Also

सर्राफा बाजार में लौटी तेजी, सोना और चांदी की बढ़ी चमक

नई दिल्ली। घरेलू सर्राफा बाजार में रविवार के दिन तेजी का रुख नजर आ रहा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *