Home / BUSINESS / बिहार, ओडिशा और असम में फोर लेन हाईवे के लिए 1600 करोड़ रूपए की मंजूरीः गडकरी
देश में जल्द ही इथेनॉल पम्प की होगी शुरुआत : गडकरी
देश में जल्द ही इथेनॉल पम्प की होगी शुरुआत : गडकरी

बिहार, ओडिशा और असम में फोर लेन हाईवे के लिए 1600 करोड़ रूपए की मंजूरीः गडकरी

नई दिल्ली,केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कहा कि बिहार, ओडिशा और असम में राष्ट्रीय राजमार्गों को फोर लेन बनाने के लिए 1600 करोड़ रुपये से ज्यादा के बजट को मंजूरी प्रदान की है।

गडकरी ने ट्वीट कर यहां जानकारी देते हुए बताया कि बिहार में भारतमाला परियोजना के तहत अमास-दरभंगा पैकेज-1 गया के अमास राष्ट्रीय राजमार्ग 2 से शिवरामपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 119 डी तक चार लेन के एक्सेस ग्रीनफ़ील्ड राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण को स्वीकृति दी गई है।

उन्होंने बताया कि बिहार में इन सभी राजमार्गों के निर्माण के लिए उनके मंत्रालय ने 1390.92 करोड़ रुपये के बजट को तत्काल स्वीकृति दी है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि असम में नए घोषित राष्ट्रीय राजमार्ग 315ए के जयपोर से हुकानजुरी खंड पर पेवमेंट के पुनर्निर्माण कार्य के लिए 130.24 करोड़ के बजट की स्वीकृति दी गई है।

उन्होंने कहा कि इसी तरह से ओडिशा में राष्ट्रीय राजमार्ग 57 पर खुर्दा टाउन के लिए भूमि अधिग्रहण सहित बाईपास निर्माण के लिए 157.49 करोड़ रुपए के बजट की मंजूरी दी गई है।
साभार-हिस

Share this news

About desk

Check Also

सुकन्या समृद्धि योजना के 10 साल, जीवन बदलने वाला एक दशक: वित्‍त मंत्रालय

नई दिल्ली। सुकन्या समृद्धि योजना (एसएसवाई) देशभर में लाखों युवा लड़कियों के लिए आशा और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *