जाने-माने डीलमेकर धर्मेश मेहता की अगुवाई वाली कंपनी DAM कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड अपने IPO के लिए जल्द ही सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर फाइल करेगी। अगल लिस्टिंग प्लान सफल रहता है, तो मेनबोर्ड सेगमेंट में बुटीक इनवेस्टमेंट बैंक से जुड़ा भारत का पहला IPO होगा। DAM कैपिटल की शुरुआत मूल रूप से 1992 में एसएस कांतिलाल ईश्वरलाल (SSKI) ने की थी और 2006 में यह IDFC ग्रुप का हिस्सा बन गया था। बाद में यानी 2019 में इसका मालिकाना हक और मैनेजमेंट मेहता और कुछ निवेशक के हाथों में चला गया
Check Also
शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी उछले
नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार के दौरान मजबूती नजर आ रही …