बाजार नियामक सेबी ने हाल ही में चार्जेज को लेकर एक सर्कुलर जारी किया था जिससे ब्रोकरेजेज परेशान हैं। दिग्गज ब्रोकरेज फर्म जीरोधा के को-फाउंडर नितिन कामत (Nithin Kamath) का कहना है कि इसके चलते अब जीरो ब्रोकरेज का दौर जा सकता है। नितिन के मुताबिक सेबी के फैसले का असर निवेशकों से लेकर ब्रोकरेजेज पर भी पड़ सकता है। समझें कैसे