भारत में आईफोन की बढ़ती मांग को देखते हुए एपल न सिर्फ यहां के स्मार्टफोन मार्केट में बड़ी छलांग लगा रही है, बल्कि कंपनी को अपनी नॉन-हैंडसेट कैटगरी मसलन मैकबुक, आईपैड, स्मार्टवॉच और टीब्ल्यूएस की मांग में भी अच्छी बढ़ोतरी की उम्मीद है। काउंटरप्वाइंट के आंकड़ों के मुताबिक, 2024 में एपल का नॉन-स्मार्टफोन रेवेन्यू सालाना 14 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 1.3 अरब डॉलर रहने का अनुमान है
Home / BUSINESS / एपल को नॉन-हैंडसेट कैटगरी से बड़ा बिजनेस मिलने की उम्मीद, मैकबुक-आईपैड से कंपनी की रेवेन्यूु ग्रोथ को मिलेगी रफ्तार
Check Also
सेल को संचार उत्कृष्टता के लिए मिले आठ राष्ट्रीय पुरस्कार
नई दिल्ली। पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ इंडिया (पीआरएसआई) की ओर से स्टील ऑथरिटी ऑफ इंडिया …