ढाका। बांग्लादेश के विदेशमंत्री डॉ. एके अब्दुल मोमेन ने रविवार को भारत सरकार की सराहना की । उन्होंने कहा कि भारत की नरेन्द्र मोदी सरकार ‘परिपक्व सरकार ‘ है। नई दिल्ली का लिया गया कोई भी निर्णय क्षेत्र खासतौर पर बांग्लादेश के लिए ‘मददगार’ होगा।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस टिप्पणी के समय वह बांग्लादेश के संबंध में संयुक्त राज्य अमेरिका को भारत के संदेश पर कोलकाता के एक मीडिया में प्रसारित रिपोर्ट पर पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा- ‘भारत सरकार परिपक्व सरकार है। वह लोकतांत्रिक है। अगर वह उनके लिए और क्षेत्र की समग्र सुरक्षा के लिए कोई निर्णय लेती है, तो यह निश्चित रूप से सभी के लिए मददगार होगा।’
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
