ढाका। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया के नेतृत्व वाली बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के नेता तनवीर अहमद रॉबिन को आज दोपहर गिरफ्तार कर लिया गया। आरोप है कि बीएनपी ढाका दक्षिण इकाई के कार्यवाहक सदस्य सचिव तनवीर को सादे लिबास में आई पुलिस उठा ले गई।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में बीएनपी के वरिष्ठ संयुक्त सचिव रुहुल कबीर रिजवी के हवाले जानकारी दी गई है कि पुलिस की खुफिया शाखा के सदस्य उन्हें दोपहर लगभग 12:30 बजे पार्टी के नया पलटन केंद्रीय कार्यालय के बाहर से पकड़ ले गए। संयुक्त पुलिस आयुक्त (साइबर और विशेष अपराध और डीबी-नॉर्थ) खोंडकर नुरुन्नबी ने पुष्टि की कि उन्होंने रॉबिन को गिरफ्तार कर लिया है। उधर, पार्टी ने कम से कम 15 नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने लगाया है।
उल्लेखनीय है कि रॉबिन बीएनपी के पूर्व सांसद और पार्टी के वाणिज्य मामलों के सचिव सलाहुद्दीन अहमद के बेटे हैं। उन्हें 6 जून को बीएनपी की ढाका दक्षिण इकाई का कार्यवाहक सदस्य सचिव बनाया गया था। सलाहुद्दीन अहमद को तीन अगस्त को राजधानी के जतराबाड़ी इलाके से गिरफ्तार किया जा चुका है।