Sat. Apr 19th, 2025
  •  राज्यपाल से मिले साहू समाज के प्रतिनिधि

भुवनेश्वर। राज्यपाल रघुवर दास से आज साहू समाज के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की। इन प्रतिनिधियों ने धर्मशालाओं के समक्ष आ रही दिक्कतों के बारे में चर्चा की। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि धार्मिक स्थलों पर धर्मशालाओं का अपना एक अलग ही महत्व है। खासकर महाप्रभु श्री जगन्नाथ की नगरी पुरी में धर्मशालाएं गरीब व साधु-संतों के लिए समर्पित हैं। कभी-कभी इन्हें वित्तीय समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस दौरान राज्यपाल ने उन्हें इस संकट से उबरने के उपाय सुझाए तथा जन-जन को जोड़ने का सुझाव दिया। साथ ही उन्होंने धर्मशाला के संकट को दूर करने के लिए 10 लाख रुपये का सहयोग दिया।

Share this news