भुवनेश्वर। पुरी में रथ से श्रीगुंडिचा मंदिर के अढ़प मंडप में लाते समय भगवान बलभद्र गिर जाना एक अक्षमणीय त्रुटि है। इससे ओडिशा के करोड़ों लोगों को व करोड़ जगन्नाथ भक्तों को मानसिक आघात पहुंचा है। राज्य सरकार की लापरवाही बेहद निराशाजनक है। इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बीजद नेता तथा भुवनेश्वर के मेयर सुलोचना दास ने यह बात कही।
दास ने कहा कि यह अत्यंत संवेदनशील घटना है। कल श्रीक्षेत्र में जो घटना घटी, इससे करोड़ों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। जो भी भगवान से भक्ति करते हैं, उनके लिए यह लज्जित करने वाली घटना है। सब भक्त रो रहे हैं, लेकिन विधि मंत्री व उपमुख्यमंत्री ने जिस ढंग से बयान दिया है उससे सब आहत हैं।
उन्होंने कहा कि वर्तमान से नीलाद्री बिजे तक सभी कार्य सूचारु रुप से किया जाएं। इस पर सरकार ध्यान दे।