Home / Odisha / चालान कटने को लेकर लक्ष्मी टॉकीज चौक में बवाल

चालान कटने को लेकर लक्ष्मी टॉकीज चौक में बवाल

  •  पुलिस पर लगाया दुव्र्यवहार का आरोप

  •  तीसरे दिन एक ऑटो से 30 हजार 5 सौ, एक डीजे से 20 हजार एवं एक वैन से 20 हजार 500 रूपए का चालान कटा

  • 0 शहर के वाहन चालकों में आतंक का वातावरण

  •  पुलिस एवं वाहन-चालकों के बीच लूकाछिपी का खेल जारी

संबलपुर। मोटर व्हेकिल एक्ट के तहत कागजातों की जांच के दौरान मंगलवार की दोपहर लक्ष्मी टॉकीज चौक में जमकर बवाल मचाया गया। पुलिस पर दुव्र्यवहार का आरोप लगाते हुए कुछ लोगों ने जमकर नारेबाजी किया और पुलिस के इस रवैए का विराध किया। इस हंगामे को लेकर कुछ समय के लिए लक्ष्मी टॉकीज चौक में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया है। मामले की खबर पाकर यातायात डीएसपी हिमांशु बेहेरा समेत पुलिस के अन्य आला अधिकारियों ने स्थिति को संभाला, तब जाकर मामलमा शांत हुआ। शहर में तीसरे दिन भी चालान काटने का दौर जारी रहा। तीसरे दिन यात्री ऑटो में माल लोड कर  ले जा रहे एक एक ऑटो चालक का 30 हजार 500, अवैध रूप से चल रहे डीजे वाहन का 20 हजार एवं एक वैन का 20 हजार 500 रूपए का चालान काटा गया। इसी प्रकार सोमवार की सुबह स्कूटी चलाते हुए एक नबालग को पकड़ा गया। आवश्यक कागजातों की जांच के बाद उस नबालग के पिता को 43 हजार का चालान थमाया गया है।

सोमवार शाम को एक और नबालग को वाहन चलाते हुए पकड़ा गया और उसके पिता को 37 हजार का चालान थमाया गया है गौरतलब है कि जब से प्रदेश में मोटर व्हेकिल एक्ट को ठोस तरीके से लागू किया गया है। संबलपुर समेत आसपास के वाहन चालकों में आतंक का वातावरण बन गया है। पुलिस एवं वाहन चालकों के बीच लूकाछिपी का दौर बदस्तुर जारी है। जिनकों शहर के सडक़ों की समझ है वो वैकिल्पक रास्तों के माध्यम से अपने आप को बचाने का हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। किन्तु पुलिस की तैयारी ऐसी है कि आप एक गली से तो निकल जाएंगे, किन्तु दूसरी गली में आप निश्चित तौरपर पुलिस की जांच में फंस जाएंगे। यातायात डीएसपी हिमांशु बेहेरा से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दो दिनों में यातायात पुलिस की ओर से जेल चौक, फार्म रोड, एलआईसी चौक, भूतापाड़ा चौक, लक्ष्मी टॉकीज चौक, कचहरी चौक, रिलायंस ट्रेंड के सामने सुबह एवं शाम वाहनों के कागजातों की जांच की गई। पहले दिन कुल 650 वाहनों के कागजातों की जांच की गई और 2 लाख 66 हजार रूपए का चालान काटा गया। दूसरे दिन 585 वाहनों के कागजातों की जांच की गई और 1 लाख 96 हजार रूपए का चालान काटा गया। इस दौरान शराब पीकर वाहन चालानेवाले चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। श्री बेहेरा ने बताया कि तीसरे दिन की कार्रवाई चल रही है, कुछ घंटो के बाद तीसरे दिन कटे चालाने की विस्तृत सूचना8 प्रदान की जाएगी।

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

राष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दों पर विशेष विधानसभा सत्र बुलाने की मांग

काडाम ने लिखा  मुख्यमंत्री को पत्र भुवनेश्वर– कांग्रेस विधायक दल नेता एवं पोट्टांगी विधायक राम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *