Sat. Apr 19th, 2025
  •  राज्यपाल और उनके पुत्र की भजन गायकी पर झूमे भक्त

भुवनेश्वर। स्थानीय तेरापंथ भवन में कल श्रीश्याम भजन संध्या में श्रीश्याम बाबा खाटू नरेश के सजे हुए दिव्य दरबार में भक्तगणों ने माथा टेका। वहीं ओडिशा के महामहिम राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल ने अपने सुपुत्र मनीष सिंगला के साथ पधारकर बाबा का आशीर्वाद लिए। दोनों अपनी भजन गायकी से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। आयोजक परिवार रजनी-प्रकाश टिबरीवाल ने दोनों विशिष्ट अतिथियों का स्वागत राजस्थानी परम्परा के तहत किया। भजन गायकी उपरांत सभी ने प्रसाद सेवन किया।

Share this news