Wed. Apr 16th, 2025


संबलपुर। सिटीजन एमेंटमेंड एक्ट के खिलाफ संबलपुर में भी विरोध आरंभ हो गया है। गुरुवार को संबलपुर के एक वर्ग ने शहर में रैली निकाली। रैली विभिन्न मार्गो से होते हुए भूतापाड़ा चौक पहुंची और प्रदर्शन में तब्दील हो गई। इसके बाद आंदोलनकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल जिला कार्यालय पहुंचा और डीएम शुभम सक्सेना के माध्यम से भारत के राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में इस बिल को देश तोड़नेवाला बताया गया है। साथ ही अनुरोध किया गया है कि इस बिल को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाना चाहिए। आंदोलन में शहर के अनेकों लोग शामिल हुए। इस आंदोलन को देखते हुए भूतापाड़ा चौक एवं जिला स्कूल चौक समेत शहर के सभी संवेदनशील इलाके में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था रही। जिला पुलिस अधीक्षक डा. करवर विशाल सिंह स्वयं स्थिति की तदारख करते रहे।

Share this news

By desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *