भुवनेश्वर । तालचेर के बीजद विधायक ब्रज किशोर प्रधान के अनुगूल जिले के विक्रमपुर थाना क्षेत्र के नंदिरा गांव में स्थित उनके कैंप आफिस में सोते समय उनके वाहन को फूंक दिये जाने के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। ये दो युवक हैं स्वाधीन थंब व जीतेन महांति। उल्लेखनीय है कि गत सात दिसंबर को यह घटना घटी थी। विधायक ब्रजकिशोर प्रधान अनुगूल जिले के विक्रमपुर थाना क्षेत्र के नंदिरा गांव में स्थित उनके कैंप आफिस में सो रहे थे। देर रात कुछ लोगों ने उनके कैंप आफिस पर बाहर से ताला जड़ दिया था तथा बाहर खड़े उनके फर्चुनर मं आग लगा दी थी। विधायकों के समर्थकों को इसके सूचना मिलने के बाद वे ताला तोड़कर उन्हें बाहर निकाला था। विधायक ने इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज की थी।
Check Also
न्यायमूर्ति दीक्षित कृष्ण श्रीपाद ने उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में ली शपथ
भुवनेश्वर। न्यायमूर्ति दीक्षित कृष्ण श्रीपाद ने सोमवार को ओडिशा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप …