Sat. Apr 19th, 2025
  •  पुन: 111 संक्रमितों की पहचान

संबलपुर. वीर सुरेन्द्र साय इंष्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च के आइसोलेशन वार्ड में दो और कोरोना संक्रमितों की मौत का मामला प्रकाश में आया है. मृत संक्रमितों में एक सुंदरगढ़ का 70 वर्षीय वृद्ध एवं बौध की एक 69 वर्षीय महिला शामिल है. बुधवार को संबलपुर जिले में पुन: 111 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. इसी के साथ अब संबलपुर जिला में कोरोना संक्रमितों की संख्या पांच हजार के पार हो गया है. जिला प्रशासन से मिले आंकड़े के अनुसार, बुधवार तक संबलपुर जिला में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 हजार 174 पर पहुंच गया है. बुधवार को पाए गए सभी संक्रमितों को बेहतर इलाज के लिए संबलपुर कोविद सेंटर में स्थानांतरित किया गया है.

Share this news