खोरीबाड़ी । भारत-नेपाल सीमा पर स्थित एसएसबी 41वीं बटालियन के पानीटंकी बीओपी के बीआईटी कर्मियों ने चेकिंग के दौरान चरस के साथ दो लोगों को ग्रिफ्तार किया है। ग्रिफ्तार दोनों व्यक्तियों को आवश्यक कार्यवाई पश्चात खोरीबाड़ी थाने को सौंप दिया गया। एसएसबी 41वीं बटालियन से मिली जानकारी अनुसार, नेपाल से आ रहे डब्ल्यू बी 74 एआर 9596 वाहन को रूटीन चेकिंग के क्रम में एसएसबी पानीटंकी बीओपी के बीआइटी कर्मियों द्वारा सीमा पर रोका गया। उक्त वाहन को चेकिंग किए जाने के क्रम में संदिग्ध 12 पैकेटों को बरामद किया। संदिग्ध रूप में मिले 12 पैकेटों को चेक किए जाने पर उसमें 10.270 किलोग्राम चरस बरामद हुआ । साथ ही दो मोबाइल व कुछ नकद भी जब्त किया। जब्त चरस का अनुमानित बाजार मूल्य करीब एक करोड़ दो लाख उनासी हजार आंका गया। इसके साथ दो लोगों शंभू क्षेत्री (30) तथा टंक बहादुर क्षेत्री (35) को भी ग्रिफ्तार किया गया। दोनों नक्सलबाड़ी थाने क्षेत्र के बताये गये हैं। आवश्यक पूछताछ व कार्यवाई पश्चात जब्त सामानों के साथ ग्रिफ्तार दोनों व्यक्तियों को खोरीबाड़ी थाना को सौंप दिया गया। दूसरी औऱ खोरीबाड़ी थाने के ओसी पसान्ग रेजिन्ग शेरपा ने बताया एसएसबी द्वारा ग्रिफ्तार दोनों व्यक्तियों के खिलाप थाने में मामला दर्ज कर अग्रिम कार्यवाई करते हुए बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया।
Check Also
खोरीबारी ग्राम पंचायत तीन सौ लोगों की स्क्रीनिंग
खोरीबारी- खोरीबारी ग्राम पंचायत के प्रधान हीमाद्री सिन्हा के नेतृत्व में आज पंचायत क्षेत्र के …