सिलीगुड़ी- खोरीबारी प्रखंड अन्तर्गत बिन्नाबाड़ी पंचायत के उल्लाह जोत प्राइमरी स्कूल को पठन पाठन व बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए यामिनी राय पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। यूनिसेफ व पश्चिम बंग सर्व शिक्षा मिशन के एक सर्वे के आधार राज्य के तीन अव्वल प्राथमिक विद्यालयों में उल्लाह जोत प्राथमिक विद्यालय का भी एक स्थान है। आगामी 13 दिसंबर को कोलकाता में कार्यक्रम के बीच इस विद्यालय को पुरस्कृत किया जाएगा। विद्यालय प्रबंधन को प्रमाण पत्र, ट्रॉफी एवं आर्थिक पुरस्कार प्रदान किया जाएगा । ज्ञात हो कि बेहतर शिक्षा प्रदान करने की तर्ज पर यूनिसेफ व पश्चिम बंग सर्वशिक्षा मिशन के संयुक्त सर्वे के आधार पर राज्य के तीन स्कूलों पुरुलिया के गुण्डलुबाड़ी प्राथमिक विद्यालय, पूर्व बर्दवान के पुरवास्थली आनन्द प्रसाद एफपी स्कूल तथा सिलीगुड़ी शिक्षा जिला के उल्लाह जोत प्राइमरी स्कूल का चयन किया गया है। उल्लाह जोत प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक अनिल हेम्ब्रम ने बताया कि 2015 में इस विद्यालय को निर्मल विद्यालय एवं 2016 में शिशु मित्र विद्यालय का पुरस्कार मिला था। इसके अलावे बेस्ट स्कूल का भी पुरुस्कार मिला है। चयनित सूची में स्कूल का नाम होने से काफी हर्ष है।
Home / West Bengal / सिलीगुड़ी शिक्षा जिला का एक स्कूल पहली बार यामिनी पुरस्कार के चयनित, शिक्षकों में हर्ष
Check Also
खोरीबारी ग्राम पंचायत तीन सौ लोगों की स्क्रीनिंग
खोरीबारी- खोरीबारी ग्राम पंचायत के प्रधान हीमाद्री सिन्हा के नेतृत्व में आज पंचायत क्षेत्र के …