सिलीगुड़ी – भारत-नेपाल सीमा पर आज दो बांग्लादेशी युवक जवानों के हत्थे चढ़ गये। भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी 41वीं बटालियन के पानीटंकी बीओपी के जवानों ने नियमित जांच के दौरान नेपाल से अवैध रूप में आ रहे दो बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है । दोनों बांग्लादेशियों को खोरीबारी थाने को सौंप दिया गया है। दोनों बांग्लादेशियों मो शहाबुद्दीन (28), मो जोमीर अली (23) को आवश्यक कार्यवाई पश्चात खोरीबारी थाने को सौंप दिया गया।
