
खोरीबाड़ी । सिलीगुड़ी की ओर से आ रही सब्जी लदी पिकअप वैन से सीमावर्ती गलगलिया थाना मदनिषेध चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में शराब जब्त किया गया है। इसके साथ एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है । भारी मात्रा में शराब जब्ती के मद्देनजर किशनगंज एसपी कुमार आशीष ने पहुंच जायजा लिया। मिली जानकारी अनुसार, सिलीगुड़ी की ओर से आ रही पीकअप को गलगलिया थाना चेकपोस्ट पर तैनात पुलिस द्वारा रोककर चेक किया गया। चेकिंग के क्रम में पिकअप वाहन में सब्जी लदी हुई थी। वाहन को गहन रूप से चेक किए जाने पर सब्जी के नीचे 97 कार्टून में लगभग 1134.750 लीटर शराब मिली। इसके साथ एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार व्यक्ति सुरेंद्र कुमार मुजफ्फरपुर जिला बिहार का रहने वाला है। तत्काल शराब लदी पिकअप को जब्त कर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अग्रिम कार्यवाई में जुट गई है। इस बीच जब्ती की सूचना पाकर किशनगंज एसपी कुमार आशीष गलगलिया थाना पहुंचे। साथ ही चेकपोस्ट पहुंच जायजा लिया। ज्ञात हो कि इससे पूर्व भी कई बार गलगलिया थाना पुलिस द्वारा चेकपोस्ट पर भारी मात्रा में शराब जब्त किया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
