कालियागांज स्थित किसान मंडी को कोरंटाइन केंद्र बनाने को लेकर कार्य शुरू
सज्जन शर्मा, कालियागंज
कोरोना वायरस के मुकाबला को लेकर उत्तर दिनाजपुर जिला स्वास्थ्य विभाग चार कोरंटाइन केंद्र स्थापित करने जा रहा है. कोरोना की पहुंच को रोकने के लिए सरकारी अस्पताल से बाहर कोरंटाइन केंद्र बनाए जा रहे हैं, जहां कोरोना के संदिग्धों को रखकर उपचार किया जाएगा।
उत्तर दिनाजपुर जिला अंतर्गत इस्लामपुर ट्रक टर्मिनल परिसर, दालखोला स्थित स्वास्थ्य भवन परिसर, रायगंज अंतर्गत बिंदौल हाई मदरसा परिसर एवं कालियागंज कृषि मंडी परिसर में उक्त केंद्र बनाए जा रहे हैं. बताया गया कि कालियागंज में 30 बेड का, अन्य तीनों स्थानों पर 50 बेड की व्यवस्था की जाएगी। उत्तर दिनाजपुर जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा केंद्रों की स्थापना को लेकर कार्य शुरू कर दिया गया है, जहां चारों स्थानों पर कोरोना के संदिग्धों को रखने के लिए बुनियादी ढांचा तैयार किया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि कोरोना महामारी एवं छूत की बीमारी है, जिसको लेकर अलग से कोरंटाइन केंद्र बनाए जा रहे हैं, बताया गया कि उत्तर दिनाजपुर जिला पिछड़ा इलाका है। यहां के हजारों लोग रोजगार ,मजदूरी के मद्देनजर मुंबई, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, केरल, कर्नाटक , गुजरात समेत अन्य राज्यों में जाते हैं. अब उनमें से बहुत से लोग वापस लौट रहे हैं. इस बात को गंभीरता से लेते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग केंद्र की स्थापना की है. अगर कोई बुखार, खांसी एवं सर्दी जैसे लक्षण के साथ लौटता है, तो उनको अलग रखकर इन केन्द्रों में चिकित्सा की जाएगी.