- 
कोलकाता में होली पर लोगों को हंसा-हंसाकर किया पागल

कोलकाता. राजधानी के हिन्दी हास्य एवं व्यंग्य कवियों में विख्यात किशन खंडेलवाल ने कोलकाता में विश्वविख्यात कवि डा कुमार विश्वास के साथ मंच साझा किया. कुमार विश्वास के साथ मिलकर किशन खंडेलवाल ने अपने चिर-परिचत अंदाज में व्यंग्य तथा हास्य कविताओं से लोगों हंसाते-हंसाते पागल कर दिया. कोलकाता के नजरुल हसन, जीडी बिरला और साइन्स सिटी ऑडिटोरियम में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इस दौरान डा कुमार विश्वास और किशन खंडेलवाल के साथ-साथ देशभर से कवियों का जमावड़ा हुआ था. ऐसे कवियों का जमावड़ा होने का अंदाजा आप लगा ही सकते हैं कि वहां श्रोताओं का क्या हाल हुआ होगा. इस दौरान किशन खंडेलवाल ने मंच संचालन भी किया. उन्होंने अपनी एक कविता के जरिये सभी लोगों को शुभकामनाएं भी दीं.
सफर लम्बा है और समय कम
इसलिए जीवन को भरपूर जियें
और होली के रंगों को जीवन का हिस्सा बनाएं।
नीरज का जिंदगी के बारे में फ़लसफ़ा :
जितना कम सामान रहेगा उतना सफर आसान रहेगा।
जितना होगा बोझा भारी उतना ही परेशान रहेगा।।
जिंदगी को ऐसे ही जियें और खुश रहें।
 Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				 
		
 
						
					 
						
					