-
ओडिशा सरकार ने सभी टेलीविजन चैनलों को कॉमन फीड मुहैय्या कराने हेतु तैयार रहने का किया आग्रह
अशोक पाण्डेय, भुवनेश्वर.
पुरी में हर साल की तरह इस साल भी महाप्रभु श्री जगन्नाथ की विश्वप्रसिद्ध रथयात्रा का सीधा प्रसारण 12 जुलाई को दूरदर्शन पर सीधा प्रसारण होगा. इसके साथ ही ओडिशा सरकार ने दूरदर्शन से 12 जुलाई को पुरी में भगवान जगन्नाथ की विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा के सीधे प्रसारण के लिए सभी टेलीविजन चैनलों को कॉमन फीड मुहैय्या कराने हेतु तैयार रहने का आग्रह किया है. गौरतलब है कि दूरदर्शन भारत का सबसे बडा पब्लिक ब्राडकास्टर है, जो लगभग तीन दशकों से पुरी में भगवान जगन्नाथ की आषाढ़ शुक्ल द्वितीया को अनुष्ठित होनेवाली विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा का सीधा प्रसारण पुरी बडदाण्ड से करते आ रहा है. राज्य सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि कोविद-19 दिशानिर्देशों के अनुपालन के तहत 24 जून को देवस्नान पूर्णिमा, 12 जुलाई को रथयात्रा, 20 जुलाई, 2021 को बाहुड़ा यात्रा, 21जुलाई को सोना वेष, 22 जुलाई को अधरपड़ा तथा 23 जुलाई को नीलाद्रि विजय के सीधे प्रसारण के लिए दूरदर्शन को सभी टेलीविजन चैनलों को कॉमन फीड मुहैय्या कराने हेतु तैयार रहने का आग्रह किया गया है. गत वर्ष 2020 की रथयात्रा में भी कोविद-19 दिशानिर्देशों का अनुपालन करते हुए दूरदर्शन ने अपनी यह जिम्मेदारी वखूबी निभाई थी.
दूरदर्शन पर 12 जुलाई को रथयात्रा का होगा सीधे प्रसारण.
— INDO ASIAN TIMES (@indo_times) June 7, 2021