-
पीपीटी-कीट पहनकर विजय अमृत कुलांगे ने किया ब्रह्मपुर एमकेसीजी मेडिकल कालेज और अस्पताल का निरीक्षण
-
भाजपा नेता की मौत की खबर को अफवाह बताया
REPORT – INDO ASIAN TIMES
शिवराम चौधरी, ब्रह्मपुर
गंजाम जिला के जिलाधिकारी विजय अमृत कुलांगे ने कहा कि जिले में किसी प्रकार से आक्सीजन की कमी नहीं है और ना ही किसी भी मरीज की मौत आक्सीजन की कमी के कारण हुई है. उन्होंने यह बातें ब्रह्मपुर एमकेसीजी मेडिकल कालेज और अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद कही. उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज हरिचंदन ने ट्विट कर कहा था कि ब्रह्मपुर एमकेसीजी मेडिकल कालेज और अस्पताल में आक्सीजन की कमी की सूचना आ रही है और वहां आक्सीजन की कमी से कुछ मरीजों की मौत भी हुई है. इस सूचना के बाद चिरपरिचित अंदाज में जिलाधिकारी विजय अमृत कुलांगे खुद पीपीटी कीट पहनकर अस्पताल के कोविद वार्ड में निरीक्षण करने पहुंच गये. उन्होंने कोरोना रोगियों से मिलकर व्यवस्थाओं का हाल जाना तथा खाने-पीने से लेकर इलाज की व्यवस्था के बारे में जानकारी हासिल की. इसके बाद भाजपा नेता के ट्विट का उन्होंने जवाब दिया कि यह खबर अफवाह है. गंजाम जिले के अस्पतालों में आक्सीजन की कमी नहीं है. किसी भी मरीज की मौत आक्सीजन की कमी से नहीं हुई है.
उन्होंने इण्डो एशियन टाइम्स के साथ बात करते हुए कहा कि आक्सीजन की कमी ओडिशा में नहीं है. ओडिशा से आक्सीजन अन्य राज्यों में भेजा रहा है. ऐसी स्थिति में ओडिशा में आक्सीजन की कमी की कोई बात ही नहीं. किसी भी व्यक्ति को इस तरह की अफवाह पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि दिन-रात मैं खुद जिले में हालात पर नजर रख रहा हूं.
उल्लेखनीय है कि कोरोना की पहली लहर में गंजाम के बिगड़े हालात को काबू में लाने में जिलाधिकारी ने दिन-रात एक कर दी थी. कई बार अपनी मानवीय कदमों के कारण वह सुर्खियों में रहे. आज भी उनके कार्यों की सराहना गंजाम जिले में की जाती है.