-
अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने युवा कपिल लखोटिया को दी बधाई
हेमन्त कुमार तिवारी, पुरी
अखिल भारतीय युवा मंच का त्रयोदशम अधिवेशन अभ्युदय अपने सफल लक्ष्य को पूरा करते हुए एक अद्भुत यादों को छोड़ गया. साल 2002 के बाद दूसरी बार ओडिशा में ऐसा अधिवेशन हुआ. इस दौरान हुए मंथनों में कई समाजहित में निर्णय लिये गये.
आयोजन के दौरान सभा स्थल पर एक मिनी राजस्थान की संस्कृति की झलक देखने को मिली. वेश-भूषा, रहन-सहन, भाषा-बोली और कला-संस्कृति का समावेश एक ही आयोजन स्थल पर देखने को मिला. साथ ही इसको बढ़ावा देने पर जोर दिया गया.
महाप्रभु की नगरी में देश के 17 राज्यों से पधारे कार्यकर्ताओँ और पदाधिकारियों का हुजूम ने वर्षों पर अपनी मिट्टी की महक ओडिशा में छोड़ गये. तीन दिवसीय अधिवेशन ने यहां के कार्यकर्ताओं को अपनी माटी से जोड़े रखा. इन तीन दिनों में युवा मंच को नया नेतृत्व मिला और नये संकल्प के साथ टीम अपने-अपने कर्मक्षेत्रों की ओर चल पड़ी.
आयोजन की सफलता को लेकर राष्ट्रीय अधिवेशन “अभ्युदय” के स्वागताध्यक्ष डा अक्षय खण्डेलवाल ने आयोजक शाखा मारवाडी युवा मंच, भुवनेश्वर के अध्यक्ष युवा मुन्ना अग्रवाल, ओडिशा प्रांतीय अध्यक्ष युवा मनीष अग्रवाल, स्वागत चेयरमैन, युवा रमाशंकर रुंगटा, आयोजक शाखा के महासचिव युवा अरुण अग्रवाल आदि के भगीरथ प्रयत्नों की तारीफ करते हुए उनके पूर्ण सहयोग के लिए बधाई दी. डा खण्डेलवाल के अनुसार, लगभग 20 वर्षों के अंतराल के बाद यह मौका आयोजक शाखा को मिला, जिसे मात्र 40-45 दिनों में ही युवासाथियों ने असंभव को संभव करके दिखा दिया. ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है.
गौरतलब है कि आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन “अभ्युदय” में भारत के कुल 15 प्रदेशों के लगभग 500 प्रतिभागियों ने श्रीजगन्नाथपुरी धाम में जिसप्रकार का अपनत्व तथा आपसी भाईचारे का शंखनाद किया, वह सचमुच कमाल का था. युवा कपिल लखोटिया के निर्विरोध सर्वसम्मति से अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रुप में चुना जाना इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है. उन्होंने अपने आभार में ओडिशा के महामहिम राज्यपाल प्रोफेसर गणेशीलाल,राजस्थान फांउडेशन के कमिश्नर धीरज श्रीवास्तव, केसी मालू, गोविंद राम अग्रवाल, मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित अग्रवाल, पूर्व राष्ट्रीय सचिव उमेश गर्ग, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि अग्रवाल, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतेंद्र गुप्ता, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जजोड़िया, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल, छपाक गर्ल लक्ष्मी अग्रवाल तथा मीडिया के उन समस्त सहयोगियों के प्रति विशेष रुप से आभार जताया है, जिनके पूर्ण सहयोग से यह आयोजन सफल हो पाया है.
इस अवसर पर समय पर तथा सुंदर प्रकाशन तरीके से प्रकाशित स्मारिका के जुडे सभी के प्रति भी उन्होंने आभार व्यक्त किया है. डा अक्षय खण्डेलवाल ने यह भी बताया कि आयोजक भुवनेश्वर शाखा ने जिसप्रकार उनपर विश्वास किया है, उस विश्वास को वे आगे भी कायम रखने का भरपूर प्रयास करेंगे. अंत में, उन्होंने आयोजन को तन,मन और धन से जुडे सभी भामाशाहों आदि के प्रति अपना साधुवाद व्यक्त किया है. इधऱ, आयोजकों ने भी व्यक्तिगत तौर पर कार्यक्रम में पधारने वाले सभी अतिथियों के प्रति संदेश भेजकर आभार जताया है.