Home / Uncategorized / अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर डा भावना जैन को प्रेरणा सम्मान

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर डा भावना जैन को प्रेरणा सम्मान

भुवनेश्वर. अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर डा भावना जैन को तेरापंथ महिला मंडल भुवनेश्वर की तरफ से प्रेरणा सम्मान से सम्मानित किया गया. स्थानीय तेरापंथ भवन में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर तेरापंथ महिला मंडल भुवनेश्वर की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में यह सम्मान प्रदान किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र से हुआ. मंडल की बहनों ने मंगलाचरण किया. अध्यक्ष मुन्नी बेताला ने सबका स्वागत किया. साध्वी प्रमुखा श्री के मंगल संदेश का वाचन मंत्री प्रेम सेठिया ने किया. डा भावना जैन का परिचय कन्या मंडल की प्रेक्षा बेताला ने दिया. प्रेरणा सम्मान पत्र का वाचन मंडल की सहमंत्री संतोष सेठिया के किया. डा  प्रेरणा जैन को मंडल की तरफ से वैश्विक महामारी कोरोना के समय सम अस्पताल में अथक सेवा के लिए प्रेरणा सम्मान दिया गया. डा जैन ने अपने विचार रखे. मंडल की सघंठन मंत्री नयन तारा सुखाणी ने महिला दिवस पर कविता पाठ किया. कन्या मंडल प्रभारी विनिता दधोड़िया ने अपना वक्तव्य रखा तथा कन्या मंडल की कन्याओं ने रौचक प्रस्तुति दी.

कार्यक्रम का सुव्यवस्थित संचालन कार्यकारिणी सदस्य रश्मि बेताला ने किया. धन्यवाद ज्ञापन मंडल की कार्यकारिणी सदस्य सोनू गोलछा ने किया. अंत में संघान उपाध्यक्ष मधु गिड़ीया, सहमंत्री संतोष चौरड़िया तथा सीमा बेताला ने किया. पर्यावरण की समस्याओं से बचने के लिए अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल का महाअभियान-जग्रति-के तहत एक पोस्टर का अनावरण किया गया. पहचान जैन श्रावक की पुस्तिका पर आधारित प्रतियोगिता प्रमाणपत्र वितरित किए गए. कोषाध्यक्ष सुमिता खटेड़ ने उपरोक्त कार्यक्रम में पूरी सहभागिता निभाई.

Share this news

About desk

Check Also

MOHAN मोदी की उपस्थिति में मुख्यमंत्री मोहन माझी ने गिनाईं एक साल की उपलब्धियां

मोदी की उपस्थिति में मुख्यमंत्री मोहन माझी ने गिनाईं एक साल की उपलब्धियां

कहा – ‘मोदी हैं, तो देश सुरक्षित है’ भुवनेश्वर। ओडिशा में भाजपा सरकार के एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *