-
उर्वरक कारखाने परियोजनाओं का केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की समीक्षा
भुवनेश्वर. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शुक्रवार को नई दिल्ली में तालचेर उर्वरक कारखाना (टीएफएल) द्वारा कार्य किए जा रहे कोयला गैसीफिकेशन एवं यूरिया उत्पादन परियोजना की प्रगति को लेकर केंद्रीय कोयला व खनिज मंत्री प्रहलाद जोशी केंद्रीय उर्वरक व रसायन राष्ट्र मंत्री मनसुखलाल मंडारिया भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा की है. इस अवसर पर से प्रधान ने कहा कि तालचेर उर्वरक कारखाना काम करने पर यह पेटकोक ब्लेंडिंग के साथ-साथ भारत की पहली कोयला गैसीफिकेशन आधारित उर्वरक कारखाना होगा. इसके साथ यह कारखाना ओडिशा तथा भारत के विभिन्न इलाकों में यूरिया तथा उर्वरक के सहज पूर्ति को सुनिश्चित करेगा. इस बैठक में उर्वरक कारखाना के लिए परियोजना को शीघ्र कार्य करने के उपायों पर विचार-विमर्श किया गया. तालचेर उर्वरक कारखाना के सफलता के साथ काम शुरु करने पर ओडिशा तथा भारत यूरिया उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर होगा. इसके साथ-साथ इससे ओडिशा में रोजगार की संभावनाएं बहुत बढ़ेंगी. उल्लेखनीय है कि इस बैठक में कोयला मंत्रालय वित्त मंत्रालय वित्त मंत्रालय पेट्रोलियम मंत्रालय उर्वरक मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे.