भुवनेश्वर – राज्य में उद्योग मंत्री कैप्टन दिव्यशंकर मिश्र ने सोमवार को इनफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कार्पोरेशन आफ इंडिया (इडको) के कार्यालय में एंटरप्राइजेस रिसोर्स प्लानिंग की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने इडको द्वारा शुरु किये गये आईटी गो-आईपास बारे में उद्यमियों के आवेदन के संबंध में जानकारी ली।इस अवसर पर इडको के अध्यक्ष तथा प्रबंध निदेशक संजय कुमार सिंह ने इस प्रक्रिया के संबंध में मंत्री श्री मिश्र को अवगत कराया। इडको द्वारा शीघ्र शुरु किये डजाने वाले इलेक्ट्रो मेकनिकल मल्टी लेवल कार पार्किंग को श्री मिश्र को दिखाया गया। यह प्रदेश की पहली इस तरह की व्यवस्था है। इस अवसर पर इडको के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
Check Also
ब्रह्मपुर की मेयर संघमित्रा दलेई को मिली जान से मारने की धमकी
मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस फोन नंबर ब्रह्मपुर नगर निगम के पूर्व कार्यकारी इंजीनियर …