भुनेश्वर-स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने योनो एप्प के जरिए ₹10000 करोड़ बतौर लोन के रूप में दिया है। यह जानकारी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भुवनेश्वर की मुख्य महाप्रबंधक प्रवीण कला ने पत्रकार से बातचीत करते हुए दी। उन्होंने बताया कि अभी 10 दिसंबर से 14 दिसंबर तक योनो फेस्टिवल सीजन चल रहा है। इस दौरान तक अमेजॉन और अन्य कंपनियों से खरीदारी पर 15% तक की छूट और कैसबैक दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि योनो से आप खाता भी खोल सकते हैं और पर्सनल लोन भी प्राप्त कर सकते हैं। ग्राहकों के बीच योनो की लोकप्रियता काफी बढ़ती जा रही है। कला ने कहा कि ओडिशा में भी काफी संख्या में लोग योनो का प्रयोग कर रहे हैं। योनो के जरिए आप रुपए निकाल सकते हैं और विभिन्न प्रकार के बिलों का का भुगतान भी कर सकते हैं। इतना ही नहीं गहनों की खरीदारी योनो एप्स के जरिए आप कर सकते हैं। इस पर भी 10% तक की छूट मिल रही है। इसके लिए आपको निर्धारित मापदंडों को पूरा करना होगा। यह खरीदारी योनो एप्प पर प्रदान की गई वेबसाइटों के जरिए ही करनी होगी। तभी आपको इस ऑफर का फायदा मिल पाएगा।