-
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मिले रिजर्व बैंक के गवर्नर शशिकांत दास
भुवनेश्वर। देश में मौजूदा आर्थिक हालात से निपटने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए कदम उठाया जा रहा है। कभी-कभी आर्थिक हालात इस तरह के उत्पन्न होते हैं और उनसे निपटने के लिए योजनाएं भी बनाई जाती हैं। इससे लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। उक्त बातें भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शशिकांत दास ने कहीं। वहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। रिजर्व बैंक के गवर्नर शशिकांत दास गुरुवार शाम को लोकसेवा भवन में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से भेंट की। मुख्यमंत्री से मिलने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह भुवनेश्वर के होने के कारण उन्होंने मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री के साथ बातचीत में कृषि क्षेत्र में बैंक कर्ज, डीबीटी, डिजिटल पेमेंट व फाइनन्सिल इनक्लुजन के संबंध में बातचीत हुई। देश में आर्थिक स्थिति के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि इस तरह की स्थितियां आति हैं और जाती हैं। इसका समाधान किया जाता है। देश की वर्तमान की स्थिति का मुकाबला करने के लिए कदम उठाये जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि देश में आर्थिक मंदी को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमला बोल रहा है। आर्थिक मंदी के कारण कहा जा रहा है कि व्यवसाय गतिविधियां अब सी पड़ गई है, लेकिन आज आरबीआई प्रमुख ने लोगों से कहा कि चिंता करने की कोई बात नहीं है।