Home / Uncategorized / एमसीएल झारसुगुड़ा में बनायेगा कोविद अस्पताल

एमसीएल झारसुगुड़ा में बनायेगा कोविद अस्पताल

संबलपुर : कोल इंडिया लिमिटेड की अग्रणी सहायक कंपनी महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) ने पश्चिम ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले के बन्‍धबहाल  में 70 शय्या वाली एक समर्पित कोविद केयर सेन्‍टर के स्‍थापना हेतु जिला प्रशासन के साथ एक ज्ञापन समझौता पर हस्ताक्षर किए है। एमसीएल के निदेशक (कार्मिक) श्री केशव राव एवं झारसुगुड़ा जिले के जिलाधीश श्री सरोज कुमार सामल ने उक्‍त समझौते पर हस्‍ताक्षर किए। कार्पोरेट सामाजिक उत्‍तरदाचित्‍व के तहत स्‍थापित उक्‍त कोविद अस्‍पताल में संक्रमित लोगों को मुफ्त इलाज मुहैया कराया जाएगा। मरीजों के उपचार, चिकित्सा, परीक्षण, भोजन और आवास आदि सभी खर्च कंपनी द्वारा वहन किए जाएंगे। कोयला मंत्रालय के एक उपक्रम, महानदी कोलफील्‍ड्स कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में ओडिशा प्रशासन को सभी प्रकार मदद प्रदान कर रही है। भुवनेश्‍वर में 525 शय्या वाले कोविद अस्‍पताल के लिए एमसीएल वित्त पोषण कर रही है, जबकि एक ओर 150 शय्यावाले कोविद अस्पताल अनुगूल जिले के तालचेर में महानदी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च में भी कार्यकारी है।

Share this news

About desk

Check Also

रथयात्रा विवाद: एसटीजेए ने इस्कॉन से शास्त्री  तिथियों का पालन करने की अपील की

 श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन और इस्कॉन मायापुरी के प्रतिनिधियों के बीच बैठक आयोजित भुवनेश्वर। भुवनेश्वर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *