सम्बलपुर : महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड(एमसीएल)द्वारा वर्ष 201
अपने नाम के अनुरूप ‘मंत्र’ प्रोजेक्ट(मूवमें
यह परियोजना ‘ग्राम विकास’ द्वारा क्रियान्वित की जा रही है, जो एक गैर-लाभकारी संस्था है तथा जिसे ओडिशा के आदिवासी बहुल क्षेत्रों में ग्रामीण सामुदायिक विकास कार्यों का चार दशकों से अधिक का अनुभव है। टॉयलेट-बाथरूम का कार्य पूरे होने के पश्चात, वर्तमान में जलापूर्ति हेतु अधोसंरचना विकसित की जा रही है, जिसमें बोरवेल / डगवेल, ओवरहेड पानी की टंकी, पंप हाउस, पाइपलाइन और विद्युतीकरण आदि कार्य शामिल हैं। चुने गए पांच ग्रामों के विकास सूचकांक प्रोजेक्ट की आवश्यकता एवं उसकी भावना को प्रतिपादित करते हैं।जहाँ 95% परिवार एससी/एसटी/ओबीसी हैं,वहीं 56% परिवार सीमांत किसान (<2.5 एकड़) हैं तथा अन्य30% छोटे किसान (2.5से5 एकड़)हैं।इसी प्रकार 42% परिवार बीपीएल समुदाय से सम्बंधित हैं।गांवों में प्राथमिक अथवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नहीं है। निकटतम स्वास्थ्य केंद्र ग्राम पंचायत या ब्लॉक स्तर पर है।इन गांवों को किसी भी जलापूर्ति योजना में शामिल नहीं किया गया है।
परियोजना का उद्देश्य स्वच्छ पानी और स्वच्छता है जो वैश्विक सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) के अनुरूप है।
सभी लाभार्थी सहभागी दृष्टिकोण तथा जीवन-शैली में आवश्यक बदलाव, जो इस परियोजना की सफलता के मुख्य अभिलक्षण हैं,को अपनाने के लिए सराहना के पात्र हैं।
Home / Uncategorized / एमसीएल की सीएसआर परियोजना ‘मंत्र’ द्वारा आदिवासी वर्ग की जीवन शैली में आमूल परिवर्तन
Check Also
ब्रह्मपुर की मेयर संघमित्रा दलेई को मिली जान से मारने की धमकी
मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस फोन नंबर ब्रह्मपुर नगर निगम के पूर्व कार्यकारी इंजीनियर …