सम्बलपुर : माननीय गृह मंत्री भारत सरकार श्री अमित शाह ने महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल ) द्वारा विकसित किए जा रहे ‘उत्कल उपवन’ की आधारशीला रखी जो ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले में पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र स्थल बनेगी। माननीय केंद्रीय संसदीय कार्य, कोयला और खान मंत्री श्री प्रहलाद जोशी एवं कोयला मंत्रालय, भारत सरकार के सचिव श्री अनिल कुमार जैन, आईएएस की उपस्थिति में माननीय केंद्रीय गृह मंत्री ने नई दिल्ली से वीडियो कन्वफेरसिंग द्वारा ‘उत्कल उपवन’ की आधारशिला रखी। ओडिशा राज्य के सुंदरगढ़, झारसुगुड़ा, संबलपुर और अनुगूल जिले में स्थित एमसीएल की सभी क्षेत्रों / इकाइयां व परियोजना क्षेत्रों में वनमहोत्सव -2020 के अवसर पर एक विशेष पौधरोपण अभियान का आयोजन किया गया है। इसी कडी में उत्कल उपवन को विकसित किया जाना है। माननीय गृह मंत्री द्वारा दिल्ली में पौधरोपण अभियान के शुभारंभ के दौरान एमसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री बी एन शुक्ला, निदेशक (वित्त) श्री के आर वासुदेवन, निदेशक (कार्मिक) श्री केशव राव और निदेशक (तकनीकी / याजना व परियोजना) श्री बबन सिंह आदि ने सम्बलपुर में भाग लिया एवं जागृति विहार और आनंद विहार में कई फलदार पौधे लगाए। इसी प्रकार ओडिशा के एमसीएल की परियोजनाओं के अन्तर्गत 19 जगहों पर भी पौधरोपण अभियान चलाया गया, जिसमें स्थानीय प्रतिनिधि, श्रमिक संगठन के प्रतिनिधि व एमसीएल के कर्मचारियों ने सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए बहु संख्या में भाग लिया। फलदार वृक्ष लगाने पर विशेष रूप से ध्यान देते हुए इस स्वतंत्र फलदार पौधरोपण ड्राइव एवं हरे भरे पर्यावरण बनाए रखने के कार्यक्रम के दौरान , एमसीएल के आस पास के कोयलाचंल में 17000 से अधिक पौधे लगाए गए, जबकि पौधरोपण के लिए लगभग 37,000 पौधों को मुफ्त वितरित किए गए । एमसीएल ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में 1.22 लाख पौधे लगाने की योजना बनाई है। एमसीएल ने ओडिशा राज्य में लगभग साठ लाख पेड लगाए हैं । एमसीएल द्वारा अपने कोयलाचंल के चतुपार्श्व क्षेत्रों में फलदार पौधरोपण करने पर विशेष बल दिया जा रहा है।
‘ उत्कल उपवन ’
कोल इंडिया लिमिटेड की एक अग्रणी सहायक कंपनी महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) द्वारा वीर सुरेंद्र साय हवाई अड्डे, झारसुगुड़ा से 30 मिनट की दूरी पर स्थित लखनपुर क्षेत्र के अन्तर्गत “उत्कल उपवन , लीलारी ” को पयर्टन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। इस इको-पार्क में साइक्लिंग और वॉकिंग ट्राक्स, बाल उद्यान, टॉय ट्रेन, माइन म्यूज़ियम, साहसिक खेल सुविधा, जैसे बोटिंग, स्केटिंग, चढ़ाई, तीरंदाजी आदि, वनस्पति उद्यान, भोजन आदि, सभागार और सुविधापूर्ण कॉटेज आदि सुविधाऍं उपलब्ध होंगी। नौ-होल वाले गोल्फ कोर्स तथा कोइलीघूघर जलप्रपात के समीप होने के कारण, ‘ उत्कल उपवन ‘ पर्यटकों को आकर्षित करने के साथ साथ स्थानीय लोगों के लिए स्व-रोजगार के अवसर पैदा करेगा।