Home / Uncategorized / सुभद्रा योजना की नई लाभार्थियों को 8 मार्च को मिलेगी वित्तीय सहायता
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

सुभद्रा योजना की नई लाभार्थियों को 8 मार्च को मिलेगी वित्तीय सहायता

  •     दो किस्तों की राशि एक साथ दी जाएगी

  •     उपमुख्यमंत्री प्रभाति परिडा ने दी जानकारी

भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने घोषणा की है कि सुभद्रा योजना के तहत नई स्वीकृत लाभार्थियों को वित्तीय सहायता 8 मार्च को प्रदान की जाएगी। सरकार ने इस तिथि को विशेष रूप से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर चुना है ताकि राज्य की महिलाओं को सशक्तिकरण का संदेश दिया जा सके।

उपमुख्यमंत्री प्रभाति परिडा ने बताया कि नई लाभार्थियों को एक साथ दो किस्तों की राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पात्र महिलाओं को सहायता राशि का सुचारू और समय पर वितरण सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

नया पोर्टल शुरू, अप्रैल 2026 तक आवेदन करने का मौका

शनिवार को सरकार की ओर से सुभद्रा योजना के लिए नया पोर्टल लॉन्च किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से महिलाएं अब ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। उपमुख्यमंत्री परिडा ने बताया कि आज से लेकर अप्रैल 2026 तक जो महिलाएं 21 वर्ष की आयु पूरी करेंगी, वे भी इस योजना के लिए पात्र होंगी और आवेदन कर सकेंगी।

एक्स पर पोस्ट करते हुए परिडा ने बताया कि यह पोर्टल ओडिशा के सभी जिलों में (नुआपड़ा जिले को छोड़कर) सक्रिय हो गया है और उन्होंने पात्र महिलाओं से सुभद्रा योजना के तहत पंजीकरण करने का आग्रह किया। उन्होंने लिखा कि वित्त वर्ष 2025–26 के लिए नए पंजीकरण हेतु सुभद्रा पोर्टल 1 नवम्बर से 30 नवम्बर तक सभी जिलों (नुआपड़ा को छोड़कर) में खुला रहेगा। जो नई पात्र महिलाएं 1 अप्रैल 2025 तक 21 वर्ष या उससे अधिक आयु की होंगी और सुभद्रा योजना के सभी अन्य पात्रता मानदंडों को पूरा करती हैं, वे आवेदन कर सकती हैं।

आवेदिकाओं को पोर्टल पर जाकर अपनी व्यक्तिगत और बैंक संबंधी जानकारी भरनी होगी तथा आवश्यक दस्तावेज़ जैसे – आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, और बैंक खाता विवरण अपलोड करने होंगे। इसके बाद वे अपना आवेदन जमा कर सकती हैं।

उन्होंने स्पष्ट किया कि जो महिलाएं पहले आवेदन नहीं कर पाईं थीं, वे अब आवेदन कर सकती हैं, लेकिन जिनके आवेदन पिछले दो सर्वेक्षणों में अयोग्य पाए गए थे, उन्हें दोबारा आवेदन नहीं करना चाहिए। आवेदन की यह प्रक्रिया एक महीने तक खुली रहेगी, और आवश्यकता पड़ने पर इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है।

पारदर्शिता और सुविधा पर जोर

सरकार ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया से पारदर्शिता बढ़ेगी और राज्य की सभी पात्र महिलाओं तक योजना का लाभ सहजता से पहुंचाया जा सकेगा। नया पोर्टल इस दिशा में एक बड़ा कदम है, जिससे ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों की महिलाएं आसानी से आवेदन कर सकेंगी और योजना की जानकारी प्राप्त कर सकेंगी। सरकार का लक्ष्य है कि सुभद्रा योजना के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जाए, ताकि वे अपने परिवार और समाज में मजबूत भूमिका निभा सकें।

Share this news

About desk

Check Also

MOHAN मोदी की उपस्थिति में मुख्यमंत्री मोहन माझी ने गिनाईं एक साल की उपलब्धियां

मोदी की उपस्थिति में मुख्यमंत्री मोहन माझी ने गिनाईं एक साल की उपलब्धियां

कहा – ‘मोदी हैं, तो देश सुरक्षित है’ भुवनेश्वर। ओडिशा में भाजपा सरकार के एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *