Home / Uncategorized / व्यावसायिक कोयला-खनन से कम्पनी के उत्पादन या लाभ पर किसी प्रकार प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा – सीआईएल अध्यक्ष

व्यावसायिक कोयला-खनन से कम्पनी के उत्पादन या लाभ पर किसी प्रकार प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा – सीआईएल अध्यक्ष

सम्‍बलपुर – निजी कम्पनियों के लिए कोयला सेक्टर में व्यावसायिक खनन को अनुमति देने के बावजूद, राष्ट्र की अग्रणी कोयला उत्पादक कम्पनी, कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) उद्योग में अपना वर्चस्व कायम रखने के प्रति आश्वस्त है।

सीआईएल के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल ने कहा कि “व्यावसायिक कोयला-खनन से कम्पनी के उत्पादन या लाभप्रदता पर कोई विपरीत असर नहीं पड़ेगा। कोयले की गुणवत्ता में एकरूपता, उत्पादन-लागत में कमी तथा समयबद्धता प्रतियोगिता में आगे रहने के लिए सहायक होंगे। उच्च श्रेणी की मेकेनाइज्ड माइनिंग और आपूर्ति में वृद्धि हमारी प्राथमिकता होगी।” व्यावसायिक खनन में निजी उद्योजकों के आने से कोल इंडिया की भूमिका कम होने की आशंका को दरकिनार करते हुए कम्पनी के अधिकारी  ने कहा कि “व्यावसायिक खनन देश के घरेलू कोयला-उत्पादन की कमी को दूर करने में हमारी कोशिश में सहायक होगा, इसे कोल इंडिया के प्रतियोगी के रूप में नहीं देखा जाना चाहिये। यह हमें अस्थिर नहीं करेगा।”
देश के कुल कोयला-संसाधन 319 बिलियन टन का करीब 54% कोल इंडिया के पास है। कुछ महीने पूर्व, सरकार द्वारा इस सरकारी महारत्न कम्पनी को 16 कोयला-ब्लॉक के आबंटन से इसकी संसाधन-क्षमता में करीब 9 बिलियन टन से 172 बिलियन टन की वृद्धि होगी। इनमें से वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड तथा भारत कोकिंग कोल लिमिटेड को पांच-पांच, जबकि ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड को तीन तथा सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड को दो तथा महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड को एक कोयला-ब्लॉक मिले हैं। व्यावसायिक-खनन की नीलामी हेतु इन 41 कोल-ब्लॉक में, कोल इंडिया का एक भी ब्लॉक नहीं है। आसन्न प्रतियोगिता से कई वर्ष पहले से ही कोल इंडिया उत्पादन-लागत में कमी और कोयले की गुणवत्ता पर जोर दे रहा है। प्रतियोगी माहौल में ये दो तत्व कोयले की बिक्री का निर्धारण करेंगे। कोयला-उद्योग में लगभग 45 वर्षों से अधिक की कार्य-दक्षता, कुशल जनशक्ति, स्थापित आधारभूत संरचना, व्यवस्थित कार्य-संचालन, आधुनिक तकनीक में पूंजी-निवेश तथा इवैकुएशन लोजिस्टिक्स, विशाल कोयला-भंडार तथा उपभोक्ता-हितैषी नीतियों का पर्याप्त लाभ कोल इंडिया को अवश्य मिलेगा।

 

Share this news

About desk

Check Also

ब्रह्मपुर की मेयर संघमित्रा दलेई को मिली जान से मारने की धमकी

मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस फोन नंबर ब्रह्मपुर नगर निगम के पूर्व कार्यकारी इंजीनियर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *