-
वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के जरिये केन्द्रीय मंत्री व मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ
-
राज्य के औद्यगिकीकरण में युवाओं के आकांक्षाओं को पूरा कर रही है मोदी की पूर्वोदय नीति – धर्मेन्द्र प्रधान
-
ओडिशा में पलीमर आधारित उद्योग के स्थापना में उतप्रेरक का काम करेगा केन्द्र – नवीन पटनायक
भुवनेश्वर. केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गुरुवार को संयुक्त रुप से वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के जरिये पारादीप में इंडियन आयल के उत्पाद प्रयोग व विकास केन्द्र का उद्घाटन किया. इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि इंडियन आयल के उत्पाद प्रयोग व विकास केन्द्र पूर्वी भारत में पलीमर उद्योग विकास को प्रोत्साहन देगा तथा प्रधानमंत्री मोदी के पूर्वोदय के विजन को साकार करेगा. ओडिशा में उद्योगीकरण में राज्य के युवाओं के आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के दूरदृष्टि संपन्न नीति हमेशा सहयोग करती आ रही है.
उन्होंने कहा कि ओडिशा में औद्यगीकीकरण तथा विकास के लिए दोनों केन्द्र व राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास से इंडियन आयल की ओर से 43 करोड़ रुपये के खर्च में इस केन्द्र का निर्माण किया गया है. आगामी दिनों में भद्रक व धामरा में टेक्सटाइल डाउनस्ट्रीम युनिट के लिए पलिस्टर सूती व कपड़े के लिए यह एक तकनीकी केन्द्र के रुप में कार्य करेगा. यह सेंटर ओडिशा के उद्यमियों व युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग प्रदान करेगा. इस वर्चुअल कार्यक्रम में पेट्रोलियम मंत्रालय के सचिव तरुण कपूर, आईओसीएल के अध्यक्ष चेयरमैन संजीब सिंह व भारत व राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
इस कार्यक्रम में संबोधित करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि यह इंडियन आयल द्वारा पारादीप में स्थापित यह केन्द्र ओडिशा में पलीमर आधारित उद्योग के स्थापना में उतप्रेरक का काम करेगा. उन्होंने आशा व्यक्त की कि पलीमर एप्लिकेसन के क्षेत्र में यह केन्द्र प्रमुख केद्र के रुप में उभरेगा.